Kanpur Dehat News: कानपुर देहात पहुंचे प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला अस्पताल के सीएमएस को लगाई फटकार
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शुक्रवार को जनपद कानपुर देहात पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश में जब से योगी 2.0 सरकार का गठन हुआ है तब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. योगी सरकार ने अपने मंत्रियों को 100 दिन में बेहतर काम करके रिपोर्ट देने को कहा है जिसके चलते सभी मंत्री ताबड़तोड़ एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे. कानपुर देहात की स्वास्थ्य व्यवस्था और सेवाओं को देखने के लिए पहुंचे मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कानपुर देहात के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
मंत्री ने व्यवस्थाओं की बारीकियों से जांच की और फिर क्या था, खुल गई कानपुर देहात की स्वास्थ्य विभाग की पोल. यहां कहीं ताले लगे थे तो कहीं पर गंदगी का अंबार फैला था. प्रभारी मंत्री ने सीएमएस को बुलाकर फटकार लगाई. उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि किस तरीके से आप लोग व्यवस्थाएं चला रहे हैं.
वहीं गलतियों को छुपाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के पसीने छूट गये. बेड के चादर बदले जाने लगे. इससे मंत्री पूरा हाल समझ गये. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं कह सकता. अब मैं तभी बोलूंगा जब इन गलतियों को सुधार लूंगा. जब मैं दोबारा जनपद आऊंगा तो मैं कोशिश करूंगा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हो.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: यूपी में कौन होगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष? इन नामों की है चर्चा
Unnao News: उन्नाव में गंगा नहाने आए सात बच्चे नदी में डूबे, चार की मौत