Kanpur: 'एक महीना शाखा में गुजारें अखिलेश-मायावती और राहुल', RSS बैन पर केशव प्रसाद मौर्य का जवाब
Kanpur News: कानपुर देहात आए केशव प्रसाद मौर्य ने RSS पर बैन के सवाल पर कहा कि मायावती, अखिलेश और राहुल आरएसएस के बारे में नहीं जानते है. ये सभी शाखा में जाएं और एक महीने का समय व्यतीत करें.
Kanpur Dehat News. कानपुर देहात के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होकर सरकार के काम गिनाए. वहीं अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा करने की बात भी कही है. मौर्य ने यूपी की सियासत पर चल रहे घमासान पर भी तीखे जवाब दिए हैं.
आरएसएस पर बैन को लेकर किए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती जी, अखिलेश जी और राहुल जी आरएसएस के बारे में नहीं जानते है. मैं कहना चाहता हूं कि ये सभी शाखा में जाएं और एक महीने का समय व्यतीत करें. मुझे उनके अल्प ज्ञान पर हंसी आती है.
2024 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी बीजेपी
वहीं ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी प्रेम देखते हुए उनसे सवाल पूछा गया कि क्या 2024 का चुनाव बीजेपी ओपी राजभर की पतवार के सहारे पार करेगी. इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि बीजेपी 2024 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. वही डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए, कानून व्यवस्था के लिए साथ ही किसानों के उत्थान को लेकर जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा है.
ब्रजेश पाठक ने बोला था हमला
इससे पहले देवरिया में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी विपक्ष पर हमला बोला था. सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा निर्वाचन आयोग जो संवैधानिक संस्था है उस पर सवाल खड़ा करते रहे हैं, जब जीतते हैं तो ईवीएम अच्छी है जब हारते हैं तो ईवीएम खराब है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश को संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना है और हम सब उसी क्रम में आगे बढ़ते हैं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने में लगी है ये उनका पुराना सगल है. समाजवादी पार्टी का यह हाल है कि एक परिवार से अट्ठारह अट्ठारह लोगों को संवैधानिक पदों पर यह लोग बैठाते हैं. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक बनाते हैं.
ये भी पढ़ें
Etawah: सैफई के स्पोर्ट्स कॉलेज की बदहाली से बच्चे परेशान, बुनियादी सुविधाओं का है अभाव