(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: बेटे से चल रही थी जमीन की लड़ाई, विवाद इतना बढ़ा कि गोली मारकर ले ली जान
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की पुलिस ने युवक की हत्या में इस्तेमाल किए गए बंदूक को बरामद कर लिया और फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए अपनी टीम लगा दी है.
Kanpur Crime News: कानपुर देहात (Kanpur) के शिवली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) से गोली मारकर (Murder) मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कानपुर देहात के ज्योतिष सरैया गांव की है. यहां के निवासी देवेंद्र सिंह ने अपने बेटे रक्षपाल को अपनी डबल बैरल बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी.
दरअसल, देवेंद्र का अपने बेटे से पिछले कुछ दिनों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन मंगलवार सुबह से पिता और बेटे के बीच बात इतनी बढ़ी कि देर रात देवेंद्र ने अपने जवान बेटे को घर में रखी अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. गोली लगते ही रक्षपाल की मौके पर ही मौत हो गई क्योंकि पिता की गोली रक्षपाल के सीने में जा लगी थी. बेटे रक्षपाल ने घर की चौखट पर ही दम तोड़ दिया. बेटे की मौत के बाद देवेंद्र सिंह के होश फाख्ता हो गए और गिरफ्तारी के डर से अपना लाइसेंसी बंदूक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से जुटा लिए साक्ष्य
रक्षपाल की मौत के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा कर किया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल आरोपी पिता पुलिस देवेंद्र सिंह की तलाश कर रही है. पूरे घटना में पुलिस अधिकारी का कहना है कि 60 वर्षीय देवेंद्र सिंह ने आपसी विवाद में अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से हमने हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में रक्षपाल के परिवार के दूसरे सदस्यों का कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-