Kanpur Dehat News: कानपुर (Kanpur) में मां बेटी की जलकर हुई मौत मामले में पहले से ही प्रदेश सरकार को किरकिरी झेलने पड़ रही है तो अब उनकी ही मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) के पति की बदजुबानी ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ल वारसी ने मां बेटी की मौत पर विवादित बयान देते हुए जहां ब्राह्मणों को गालियां दीं तो वहीं उन्होंने ये तक कह डाला कि महिलाओं की आदत होती है आग लगाने की. उन्होंने सोचा कि आग लगाएंगे तो प्रशासन डरकर भाग जाएगा.


कानपुर देहात के मड़ौली गांव में पुलिस और प्रशासन की अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया था. तमाम राजनीति दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं ऐसे में मरने वाली मां-बेटी के पोस्टमार्टम के दौरान मोर्चरी में प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ल भी मॉर्चरी हाउस के बाहर पहुंचे थे. तभी अनिल शुक्ल की पीड़ित परिवार के साथ खड़े लोगों के साथ हाथापाई और गाली गलौज हो गई.


मंत्री साहिबा के पति ने की पीड़ित परिवार से गाली गलौज


विवाद के दौरान अनिल शुक्ल ने पीड़ित परिवार के साथ ब्राह्मणों को भी खूब गालियां दी. हैरानी की बात है कि ये सब खुद मंत्री प्रतिभा शुक्ला की आंखों के सामने होता रहा. इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनिल शुक्ल मड़ौली कांड में मरने वाली मां-बेटी को लेकर विवादित बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वो कहते हैं कि महिलाओं की तो आदत होती है आग लागने की वो आग लगाने के लिए जल्द उत्सुक हो जाती है. उन्होंने कहा, वो मरना नहीं चाहती थी और न ही उनका मरने का कोई इरादा था. उन्होंने सोचा था कि आग लगाएंगे और प्रशासन डर के भाग जाएगा.


कानपुर में जहां मां-बेटी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था, उस जगह को मंत्री जी के पति महोदय ने सियासी लड़ाई का अखाड़ा बना डाला. ये हाल तब है जब अनिल शुक्ला खुद भी पूर्व सांसद रह चुके हैं, लेकिन जब साथ में मंत्री पत्नी और तमाशबीन पुलिस खड़ी हो तो फिर डर किस बात का. हैरानी की बात है कि ये बात यहीं नहीं थमी, प्रतिभा शुक्ला की सहयोगी महिला कार्यकर्ता ने भी पीड़ित परिवार की ओर से बोल रहे शख्स पर चप्पल फेंककर मार दी.


इस घटना के बाद सरकार की संवेदनशीलता पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जहां सरकार के उप मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से साहनुभूति दिखा रहे हैं वहीं उनकी मंत्री के पति की इस हरकत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल