UP News: लापता नाबालिग बच्चे का शव कुएं में मिला, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Murder Case: कानपुर देहात में नाबालिग लड़के का शव कुएं से बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात के उलरापुर गांव में नाबालिग बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. नाबालिग की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. वारदात का कारण रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने कुएं से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम सबूत इकट्ठा करने में जुट गई हैं. करण सिंह का नाबालिग बेटा अनुज यादव 7 फरवरी बुधवार की शाम से लापता था. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि अनुज यादव का शव कुएं से बरामद किया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि हत्या का कारण 20 हजार के लेनदेन का विवाद है.
20 हजार के लेनदेन में बच्चे की हत्या
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि रात को अनुज अपने मित्र आशीष के साथ घर से बाहर निकला था. बेटे के घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. पहले से घात लगाए बैठे देवराज और संजय ने तमंचा दिखाकर अनुज को बाइक पर जबरन बिठा लिया. दोनों अनुज के मित्र आशीष को छोड़कर भाग निकले. घर पहुंचकर आशीष ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को बेटे के साथ हुए मामले की सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.
कुएं से पुलिस ने शव किया बरामद
9 फरवरी को अनुज का शव खून से लथपथ कुएं में मिला. घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस डॉग स्क्ववायड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव कुएं से बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने गांव के देवराज और संजय पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.