Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Rural) के एक गांव में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में आग लगने से एक महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई थी. अब मां-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मृतक का बेटे ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने हमें आश्वासन दिया है कि हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि हममें से प्रत्येक (2 भाइयों) को 1 करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी, आवासीय क्वार्टर और एक जमीन का पट्टा दिया जाएगा और मेरे पिता को आजीवन पेंशन दी जाएगी. वहीं इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा कि कानपुर देहात की घटना दुखद है. मामले में जांच चल रही है. गिरफ़्तारियां भी शुरू हो गई हैं. किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.


समाजवादी पार्टी ने की ये मांग
वहीं दूसरी तरफ कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के बाद उसके परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने की कड़ी निंदा करते हुए पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने बुधवार को मांग की कि परिजनों को पांच पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और दो सरकारी नौकरियां दी जायें. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस पीड़ित परिवार को विधानसभा में न्याय दिलाने की कोशिश करेगी. यूपी विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से है.


मौलानी मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान पर सीएम योगी का करारा जवाब, कहा- 'भारत हिंदू राष्ट्र है...'


कानपुर से सपा के विधायक अमिताभ वाजपेयी ने मांग की कि इस मामले में कानपुर देहात की जिलाधिकारी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.