UP Murder Case: कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घर से बुजुर्ग रात को खेत की रखवाली करने गए थे. गणतंत्र दिवस की सुबह शव खून से लथपथ खेत में मिला. बदमाशों ने बुजुर्ग का चेहरा कुचलकर शव को ट्यूबवेल में डाल दिया था. मृतक की पहचान 55 वर्षीय राम प्रकाश के रूप में की गई है. ट्यूबल से शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. खेत में गए किसानों ने शव को खून से लथपथ ट्यूब में पाया. शव की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया.


खेत पर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या


घर के बुजुर्ग की हत्या से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सनसनीखेज घटना कोरियन पूर्वा गांव की है. घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.


गणतंत्र दिवस की सुबह मिला शव


उन्होंने घटना के सिलसिले में लोगों से पूछताछ की. उन्होंने मीडिया को बताया कि राम प्रकाश नाम के शख्स की देर रात हत्या कर दी गई है. शरीर पर गंभीर चोट के भी निशान पाए गए हैं. परिजनों से बात कर जानकारी हासिल की जा रही है. पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है. पारिवारिक कलह, रंजिश और विवाद को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है. राजेश पांडे ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हत्यारों का जल्द पता चल जाएगा. 


Kanpur News: कानपुर में खाकीधारी ने थाने में बुलाकर की युवक की पिटाई, हालत गंभीर, दारोगा निलंबित