Kanpur Dehat News: कानपुर देहात पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एक नाबालिग दलित छात्रा का पहले गांव के कुछ दबंग लड़कों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया फिर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मिलने को बुलाया. 10 अक्टूबर को दबंगों के कहने पर घर से निकली छात्रा वापस नहीं लौटी. सात दिन बाद झाड़ियों में उसका शव आपत्तिजनक अवस्था में पड़ा मिला जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने 12 अक्टूबर को दबंगों के खिलाफ तहरीर दी. 


कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक 14 साल की छात्रा का गांव के ही दबंग दो लड़कों ने पहले वीडियो बनाया. फिर उसे धमकाने लगे लेकिन नाबालिग ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. दबंग धमकाते रहे वीडियो के आधार पर नाबालिग का शोषण करते रहे. वहीं बीते 10 अक्टूबर को दबंगों के बुलाने पर वह घर से निकली और वापस घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने दो दिन तक काफी तलाश करने के बाद पुलिस को जानकारी दी. आरोप है कि पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. आरोप है कि गांव वालों के दबाव में पुलिस ने 12 अक्टूबर को दो आरोपियों को हिरासत में लिए और शाम तक उन्हें छोड़ दिया.


पुलिस पर आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ दिया. उसके बाद 17 अक्टूबर को नाबालिग का शव में खेतों में पड़ा मिला. परिजनों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्ती करती तो उनकी बेटी बच जाती. क्योंकि जब पहली बार शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था लेकिन उसी दिन छोड़ देने के बाद ही आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को बुरी तरह से जला दिया. शव सड़ चुका था. सिर में बाल नहीं थी हाथों के पंजे कटे हुए बताए जा रहे हैं.


इस पूरे मामले को लेकर इटावा लोकसभा से सपा संसद जितेंद्र दोहरे कानपुर देहात पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की. साथ ही इस लड़ाई को सदन में उठाने की बात भी कही. सांसद ने कहा कि सरकार और पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. इस मामले में कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है और विधायक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 25 अक्टूबर तक भरा जाएगा पर्चा