Kanpur Dehat News: भारतीय रेल अलग-अलग तारीको से नुकसान का सामना कर रही है. कभी ट्रेनों को हादसे का शिकार होना पड़ता है तो कभी साजिशों का शिकार होना पड़ता है. पिछले कुछ महीनों से भारतीय रेल को निशाना बनाया जा रहा था. एक बार फिर रेल हादसे की खबर कानपुर देहात से सामने आई है. कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक माल गाड़ी की बोगी से अचानक धुंआ उठने से हड़कंप मच गया. कोयले से भरी बोगी में आग लग गई, धुंआ देख स्टेशन पर मालगाड़ी के स्टाफ और स्टेशन के लोगों ने गाड़ी रोकर दी और आग बुझाने में जुट गए.


मामला देर शाम कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन का है, कोयले से भरी एक मालगाड़ी अचानक से स्टेशन पर रुकी और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर मालगाड़ी की एक बोगी से उठ रहे धुएं को देख सब हैरान ओर परेशान हो गए. जिसके बाद पता चला कि बोगी में भरे कोयले में आग लगी है जिस कारण कोयला सुलग रहा है, उसी से धुंआ भी उठ रहा था. गाड़ी के पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन इंचार्ज और अन्य स्टॉफ को दी. जिस पर तत्काल दमकल विभाग को जानकारी देकर 2 गाड़ियां दमकल की बुलाई गईं और आग को बुझाया गया.


अधिकारियों ने कही जांच की बात
अगर कोयला भरी गाड़ी लगातार चलती रहती तो हवा के प्रेशर से कोयले में लगी आग और भी भयावह रूप ले सकती थी. हालांकि की सूझबूझ के चलते कानपुर देहात में बड़ा हादसा होने से टल गया. आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाबत रूरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर आशिक कुमार ने बताया कि माल गाड़ी के सातवें बोगी में कोयला भरा था जिसमें संदिग्ध परिस्थिति में आग लगी जिससे धुआं उठने लगा. 


हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. अधिकारियों की तरफ से बोगी में आग लगने के मामले की जांच की बात कही जा रही है. आग की सूचना से रूरा स्टेशन से गुजरते वाली कई गाड़ियों को बीच में ही रोक दिया गया. कोयले से भरी गाड़ी स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 30 मिनट तक रुकी रही.


ये भी पढे़ं: NGT ने वाराणसी प्रशासन से पूछा - क्या आप पी सकते हैं गंगा का पानी? कहा- बोर्ड लगवा दें...