Kanpur Dehat News: कानपुर देहात जिले से 4 दिन पहले अचानक से गांव से मंदिर जाने के लिए निकली 4 नाबालिग बच्चियां रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं. इस घटना से समूचे जिले में सनसनी फैल गई. काफी इंतजार के बाद जब लड़कियां घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने बच्चियों के गायब होने की शिकायत पुलिस से की. पुलिस परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है लेकिन चार दिन बाद पुलिस के हाथ खाली है. तो वहीं परिजनों को अनहोनी आशंका सता रही है.


जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के अंगतपुर गांव से दो सगी बहनें और दो अन्य अलग-अलग घरों की दो बच्चियां घर से पास के शनिदेव मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. जिसके बाद सभी बच्चियों के परिजनों ने बच्चियों की खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. चारों बच्चियां कक्षा 10वीं और 9वीं की छात्रा हैं.


बच्चियों के गायब होने से गांव में हड़कंप
बच्चियों के अचानक गायब होने से गांव में हड़कंप मच गया और आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची के एक साथ गायब होने की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू कर दी. चार दिन बीतने के बाद भी लापता बच्चियों का सुराग लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है. परिजन ने पड़ोसियों से लेकर दूर दराज के रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन किसी को बच्चियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. ऐसे में परिजन किसी बड़ी अनहोनी की संभावना जता रहे हैं.


पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ती ने इस मामले में हर पहलू पर नजर बनाए रखने और जांच कर बच्चियों के पता लगाने की बात कही है. मूर्ति ने बताया कि, इस प्रकरण में प्रेम संबंध की भी आशंका जताई जा रही है. बच्चियों को उनके किसी प्रेम संबंध के चलते युवकों के द्वारा ले जाया जा सकता है. फिलहाल इस बात की अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं की जा सकती है लेकिन जांच का दायरा बढ़ाकर बच्चियों की खोज के लिए टीमें लगा दी गई है. जल्द ही बच्चियों का पता लगा लिया जाएगा.


परिजनों की माने तो उनकी बच्चियों के किसी लड़के से कोई संबंध नहीं थे. परिजनों ने बच्चियों को बहला फुसलाकर बेचे जाने की भी आशंका जताई है. इसके साथ ही कुछ परिजन तो किडनी रैकेट जैसे गिरोह से भी इस घटना को जोड़ रहे हैं. हालाकि गांव के बाहर लगे एक सीसीटीवी में बच्चियों को देखा गया लेकिन उनके किसी के साथ जाने की कोई तस्वीर साफ नही हुई.


ये भी पढ़ें: Maharajganj News: महराजगंज में एक रुपये अधिक वसूलने पर संविदा कर्मचारी की गई नौकरी, जानें पूरा मामला