Kanpur Dehat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- यूपी और बिहार के किसान अब अन्नदाता नहीं, ऊर्जा दाता भी बनेंगे
UP News: कानपुर देहात पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान अब अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जा दाता भी बनेंगे.
![Kanpur Dehat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- यूपी और बिहार के किसान अब अन्नदाता नहीं, ऊर्जा दाता भी बनेंगे Kanpur Dehat Nitin Gadkari Kanpur Dehat Visit on Deendayal Upadhyaya Jayanti 10 crore project UP ANN Kanpur Dehat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- यूपी और बिहार के किसान अब अन्नदाता नहीं, ऊर्जा दाता भी बनेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/6b84692f745c1b5584000776e77cfad71664105448763211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitin Gadkari Kanpur Dehat Visit: कानपुर देहात पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया कि राइस और शुगर के वेस्ट से एथेनॉल बनेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान अब अन्नदाता नहीं ऊर्जा दाता बनेंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि पांच टन पराली जलाने पर एक टन बायो सीएनजी निकलता है. नागपुर में बायो सीएनजी से ट्रांसपोर्ट सिस्टम चल रहा है. आप नागपुर आकर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है. अगर लोकल प्रशासन और यूपी सरकार थोड़ा सहयोग दें तो 4 महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कानपुर वासियों की इटावा चकेरी NH2 पर अंडरपास की मांग को मंजूर करने का एलान किया.
'कानपुर से कबरई तक हाइवे निर्माण का काम जल्द होगा शुरू'
कानपुर से कबरई तक 130 किलोमीटर का हाइवे निर्माण के लिए 22 सौ करोड़ रुपए को मंजूरी दी है. उन्होंने भरोसा दिलाया का हाइवे निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. सचेंडी चौराहे पर अंडरपास की मांग को मंजूरी देने की बात कही और बताया कि जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री कंचौसी गांव के एक महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में अहम भूमिका अकबरपुर से लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने निभाई. मंच पर सांसद रामशंकर कठेरिया, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहे.
मंत्री नितिन गडकरी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाना शुरू किया. उन्होंने कानपुर नगर, कानपुर देहात समेत प्रदेश में कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कानपुर देहात में अंडरपास सड़कें और मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी साफ कर दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विशेषता और पहचान है. हम राष्ट्र के जीवन समर्पित करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को टोयोटा कंपनी की कार लांच कर रहा हूं. कार हंड्रेड परसेंट बायोएथेनॉल पर चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया. देवेंद्र सिंह भोले ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी के काम को जनता में काफी सराहा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)