UP News: यूपी में फौजी की 'मोहब्बत' पर बवाल, प्रेमिका के साथ थाने में लिए सात फेरे, जानें मामला
Kanpur Dehat Marriage News: कानपुर देहात के रहने वाला भारतीय सेना का जवान पिछले तीन सालों से एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था. दोनों ने 8 महीने पहले ही चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज भी कर ली थी.
Kanpur Dehat News: शादियां और उसकी खुशियां आने बहुत देखी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर देहात में एक ऐसी शादी हुई, जिसके बराती और साक्षी यूपी पुलिस (UP Police) बनी. वहीं दूल्हा कोई आम नहीं बल्कि भारतीय सेना (Indian Army) का जवान है, जो एक लड़की को अपना दिल दे बैठा और मोहब्बत पाने के लिए ऐसी लड़ाई लड़ी जो थाने तक पहुंच गई. पूरा मामला जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, यहां के रहने वाला भारतीय सेना के जवान पवन पाल को पास के ही गांव की एक लड़की प्रियंका से मोहब्बत हो गई.
दोनों ही पिछले तीन सालों से प्रेम संबंधों में एक-दूसरे से जुड़े हैं. 8 महीने पहले ही दोनों ने चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. लेकिन, जब दोनों के ही घर पर शादी के रिश्ते की बात चलती तो दोनों डर जाते और एक-दूसरे को खोने के डर से इस कोर्ट मैरिज के राज को अपने अपने घर में उजागर कर दिया. इसके बाद दोनों परिवार एक-दूसरे के सामने आ गए और इस रिश्ते का जोरदार विरोध किया. यहां तक कि लड़की के घर वालों ने लड़के और उसके परिवार को डराया भी और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की भी बात कही.
छुट्टी लेकर गांव पहुंचा पवन
इसके बाद फौज में नौकरी कर रहे पवन पाल ने हिम्मत जुटाई और लड़की के परिवार का सामना करने खुद छुट्टी लेकर कानपुर देहात अपने गांव झींझक आ पहुंचा. यहां पर दोनों परिवार कानपुर देहात के मंगलपुर थाना में पहुंच के इस रिश्ते को लेकर बवाल खड़ा करने लगे. इसी बीच पवन पाल ने पुलिस के सामने 8 महीने पहले कोर्ट मैरिज के दस्तावेज सामने रखे. कई घंटे तक चले विवाद के बाद पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दोनों ही परिवार को समझा-बुझाकर इस रिश्ते के लिए राजी कर लिया.
लड़की पक्ष से प्रियंका के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं दिखे लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की सहमति के बाद पुलिस ने दोनों की शादी थाने में कराने का फैसला ले लिया. अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई और फिर जिस मोहब्बत की डोर पिछले 3 सालों से नहीं बंध पा रही थी, उसे मोहब्बत को शादी में तब्दील कर यूपी पुलिस ने खाकी की एक अलग छवि बना दी. थाने के परिसर में बने मंदिर में ही हाथों में हर और मंत्र उच्चारण के साथ पवन और प्रियंका ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए. इस रिश्ते के गवाह परिवार के साथ-साथ थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी बने.
थाना परिसर में बने मंदिर में हुई शादी
वहीं शादी करने के बाद प्रेमी पवन ने बताया कि उसके और प्रियंका के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध चल रहे थे. वह मध्य प्रदेश में भारतीय सेना में बतौर जवान के पद पर तैनात है. अब उसका कहना है कि दोनों ही परिवार की सहमति के साथ उन दोनों ने थाने में फेरे ले लिए और शादी के बंधन में बंद गए. फिलहाल पवन भले इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि यह शादी दोनों परिवार की सहमति से हुई और इसमें कोई भी विवाद नहीं हुआ लेकिन घंटों मशक्कत के बाद मोहब्बत की कहानी पूरी हुई.
इस मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि पवन और प्रियंका ने अपने प्रेम संबंधों की जानकारी दी और शादी का प्रमाण पत्र भी दिखाया. इसके बाद दोनों के परिजन भी मौजूद रहे. इस शादी को लेकर परिवारों के बीच मतभेद थे लेकिन दोनों लोग कोर्ट में शादी कर चुके थे, जिसके चलते समझाने के बाद दोनों ने पुलिस और परिजन की मौजूदगी में थाने परिसर में बने मंदिर में शादी की.
ये भी पढ़ें- UP News: शाहजहांपुर में 422 शिक्षकों की सैलरी रोकी गई, 156 पर हुई कार्रवाई, जानें वजह