Kanpur Dehat Crime News: कानपुर देहात में पुलिस ने हाईवे लुटेरा गैंग का खुलासा किया है. गैंग बॉलीवुड की स्पेशल 26 (Special 26) फिल्म से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए पांच सदस्यों के पास से तमंचा, 7 मोबाइल, एक बोलेरो कार बरामद हुई है. भोगनीपुर थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष और विवेक नाम के दो युवकों को गैंग ने निशाना बनाया था. नाटकीय ढंग से पूछताछ के बहाने बोलेरो में बिठाकर फरार फतेहपुर (Fatehpur) ले गए. फतहेपुर में 5 सदस्यों ने तमंचा के दम पर युवकों से एटीएम कार्ड (ATM Card) ले लिए.


हाईवे लुटेरा गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश


एक युवक से करीब ₹35000 रुपए निकलवाए. मशीन से पैसे निकलवाने के बाद दोनों को गैंग ने फतेहपुर में हाईवे पर मारपीट कर फेंक दिया और बोलेरो कार लेकर फरार हो गए. पीड़ित युवकों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. तत्काल प्रभाव से हरकत में आई पुलिस (Police) ने 24 घंटे के भीतर गैंग का खुलासा कर दिया. पूछताछ में पुलिस के होश उड़ गए. आरोपियों ने बताया कि स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.


फिल्म की तर्ज पर वारदात को देता था अंजाम


राहगीरों को लूटने वाला गैंग अधिकारी बताकर यात्रियों को कब्जे में लेता. यात्री को कब्जा में लेने के बाद दूरदराज ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए हाईवे लुटेरों से अन्य वारदात का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदमाशों के अपराध करने का तरीका जानकर पुलिस भी हैरान है. पूछताछ के बाद पुलिस ने स्पेशल 5 गैंग के सदस्यों को जेल भेज दिया है. 


ये भी पढ़ें:- Firozabad News: शादी का दिन बना बर्बादी! पुलिस ने ATM काटकर पैसे चुराने वाले दूल्हे को रंगे हाथों पकड़ा, भेजा जेल