Kanpur Police: कानपुर देहात में हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस के होश फाख्ता कर दिए हैं. दो महीने के भीतर लगभग 65 लाख की चोरी की घटनाएं हुई हैं. जिसके चलते पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में एसओजी और पुलिया टीम ने रेकी करके चोरी के उस गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जब वह अपनी अगली चोरी के शिकार पर निकले हुए थे. बता दें कि गिरफ्तार किए गए इस गैंग में ज्यादातर सदस्य 20 से 25 साल के हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के चार मोटरसाइकिल, 5 अवैध तमंचा और सोने और चांदी की लगभग ₹8 लाख की कीमत का माल बरामद कर लिया है.

बरामद किए गए लूट के सामान
चोरो ने पुलिस को बताया कि वह उन घरों को चुनते थे जो कस्बे से दूर थे. चोरी में लूटा गया माल जिले के एक ज्वेलर्स को भेज दिया करते थे. पुलिस ने इन चोरों के 10 सदस्यों के अलावा जनपद के ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. जो इन चोरों से चोरी का माल खरीद कर इन्हें नकद में रुपए मुहैया कराया करता था. इस पूरे मामले अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया का कहना है कि पुलिस और टीम के साथ एसओजी की टीम ने भी मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. जिसमें चोरी के गिरोह के 10 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल 5 अवैध असलहा और सोने और चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत पुलिस के आला अधिकारी लगभग ₹800000 बता रहे हैं.


UP Weather Update: आज यूपी के 11 जिलों में बारिश पर IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें - कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

ज्वेलर्स ने किया गिरफ्तार
वहीं जब हमने चोरी के माल को खरीदने वाले ज्वेलर्स ने अपनी बेगुनाही का सबूत देते हुए कहा कि यह चोर दरअसल, उसके पास आए थे और अपने घर में लड़की की शादी होने का हवाला देकर थोड़ी चांदी बेचने की बात कर रहे थे. जिसे सुनार ने खरीद लिया लेकिन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने इस ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है.


UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें चेक और इस तारीख के पहले करें आपत्ति