Kanpur News: कानपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
Kanpur News: कानपुर देहात पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी महेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर नगर और कानपुर देहात में महेन्द्र शुक्ला पर गंभीर धाराओं में 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
Kanpur News: कानपुर देहात पुलिस को सोमवार के दिन बड़ी कामयाबी हाथ लगी. कानपुर पुलिस ने एक इनामिया और टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए टॉप 10 अपराधी पर कानपुर नगर और कानपुर देहात में करीब 1 दर्जन गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया यह अपराधी अपना गैंग बनाकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किया करता था. साथ ही लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनको सरकारी नौकरी मिल जाने का विश्वास दिलाता था.
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि कानपुर देहात के मूसानगर थाना पुलिस टीम ने सोमवार को गौसगंज का रहने वाले टॉप 10 और 25 हजार के इनामी अपराधी महेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया इनामी अपराधी महेंद्र शुक्ला पर कानपुर नगर और कानपुर देहात जनपद के कई थानों में गुंडा एक्ट और 420 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. साथ ही यह करीब साल से फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि महेन्द्र शुक्ला जनपद कानपुर देहात और कानपुर नगर में लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पहले अपने जाल में फसाता और फिर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता था. वहीं महेंद्र ने इस काम में अपने 2 पुत्रों को शामिल कर लिया था. यहीं नहीं महेंद्र लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे लाखों रुपए ले लेता था.
पुलिस ने इसके 2 पुत्रों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और यह 3 साल से फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना जारी रखा था. इसी के चलते सोमवार को पुलिस को कामियाबी हाथ लग गई और महेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः
Azamgarh: आजमगढ़ में नाटकीय ढंग से दुल्हे को किया अगवा, तीन घंटे बाद डरा धमकाकर छोड़ा
Uttarakhand Politics: आप नेता दिनेश मोहनिया का बड़ा दावा, कहा- कई भाजपा नेता उनके सम्पर्क में हैं
यह भी देखेंः