Kanpur Crime News: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने की मां की हत्या, आखिरी सांस तक करता रहा चाकू से वार
विक्षिप्त दिनेश बुजुर्ग मां गौरा देवी की मौत तक पीठ में खंजर से वार करता रहा. इलाके में लोगों ने घर के दरवाजे उस वक्त बंद कर लिए जब आरोपी खून से सना खंजर लेकर घुसने की कोशिश की.
![Kanpur Crime News: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने की मां की हत्या, आखिरी सांस तक करता रहा चाकू से वार Kanpur Dehat police arrested insane son with knife in murder case of his mother ANN Kanpur Crime News: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने की मां की हत्या, आखिरी सांस तक करता रहा चाकू से वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/fb7732e0291700f271629a5d74281efc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murder Case in Kanpur Dehat: कानपुर देहात में हत्या की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. आरोप है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वारदात के बाद बेटे ने खून से सना खंजर हाथ में लेकर पड़ोसियों के घर में घुसने की कोशिश की. लोगों ने खौफजदा मंजर देखकर घरों के दरवाजे बंद कर लिए. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को हत्या में शामिल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
विक्षिप्त बेटे ने मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
सनसनीखेज वारदात अकबरपुर कोतवाली के अशोक नगर वार्ड की है. बताया जाता है कि आरोपी बेटा मां से बेपनाह मोहब्बत करता था. उसके नजदीक सभी भाइयों से ज्यादा मां प्यारी थी. लेकिन मानसिक रोगी होने के कारण अचानक सनक सवार हुई और चाकुओं से गोद कर मां की निर्मम हत्या कर दी. विक्षिप्त दिनेश बुजुर्ग मां गौरा देवी की मौत तक पीठ में खंजर से वार करता रहा.
Balrampur News: बलरामपुर में शादी वाले घर में पसरा मातम, खेलने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत
खून से सना खंजर के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट
इलाके में लोगों ने घर के दरवाजे उस वक्त बंद कर लिए जब आरोपी खून से सना खंजर लेकर घुसने की कोशिश की. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला गौरा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. विक्षिप्त बेटे दिनेश को आलाए कत्ल के साथ गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब आगे कार्रावाई करने की बात कह रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)