Kanpur Dehat News: कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद
UP News: बीती रात पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान गाजियाबाद से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया गया है.
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद लगाई गई आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कानपुर देहात में पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. बीती रात पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान गाजियाबाद से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. दरअसल चुनाव को देखते हुए वोटरों को लुभाने के भी तमाम प्रयास किए जाने की उम्मीद है, जिस पर कानपुर देहात पुलिस पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई की अध्यक्षता में पुलिस की नजर बनी हुई है.
इसी बीच गाजियाबाद जिले से लाई जा रही शराब कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे से होकर एक डीसीएम के माध्यम से गुजर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए इस डीसीएम को पकड़ा और इसमें से लगभग 3,000 हजार लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी. चालक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ये शराब गाजियाबाद से बनारस की ओर जा रही थी लेकिन कानपुर देहात में ही पकड़ी गई. बताया जा रहा है कि इसे अवैध तरीके से खपाने की कोशिश थी, जिसके बाद पुलिस ने सही ब्योरा न दे पाने की वजह से शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि थाना रसूलाबाद की पुलिस चेकिंग की जा रही थी. इस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, जिसका पीछा किया गया और उसमें से लगभग 350 पेटी शराब अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गई. ये शराब गाजियाबाद से बनारस जा रही थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में शराब की ये खेप कहां और किस काम से ले जाई जा रही थी, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-