Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इटावा के भरथना के रहने वाले 8 किसान कानपुर देहात थाना अकबरपुर (Police Station Akbarpur) की चकरपुर मंडी से कानपुर से इटावा की ओर नेशनल हाईवे पर होते हुए जा रहे थे तभी पिकअप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इसकी वजह से तेज रफ्तार पिकअप आगे जा रही ट्रक कंटेनर में जा टकराई जिससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटनास्थल पर अकबरपुर थाने की फोर्स पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस बुलवाकर 3 शव और 5 घायलों को कानपुर देहात के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत किसानों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली और गंभीर घायलों को कानपुर हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. 


UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आज होगी 12वीं की इंग्लिश की परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण कैंसिल हुआ था एग्जाम


सीएम ने शोक व्यक्त किया
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात के थाना अकबरपुर में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.






 


परिजनों ने हंगामा किया
हादसे की सूचना पर इटावा के भरथना से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और जिला अस्पताल देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ से भर गया. मृतकों के परिजनों ने जमकर बवाल भी काटा. इलाज में हो रही लापरवाही के चलते परिजनों ने जमकर अस्पताल में विरोध किया. परिजनों को शव देखने से भी मना कर दिया गया था इसे लेकर भी वे आक्रोशित हुए. उनसे बात कर पता चला कि ये सभी 8 पिकअप सवार किसान थे और अपने खेत में पैदा हुई सब्जी को चकरपुर मंडी में बेचने के लिए गए थे. 






 


डॉक्टर ने क्या बताया
इस घटना के मामले में मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि ये सभी पेशे से किसान हैं और कानपुर से इटावा की ओर पिकअप में सवार होकर जा रहे थे तभी पिकअप ट्रक कंटेनर से टकरा गई और मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. पांच घायलों को कानपुर नगर हैलट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.


Rampur News: यूपी के रामपुर में हुई फायरिंग में एक की मौत, जांच के लिए पांच टीमें गठित