कानपुर में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को पीटा, अब बहन और मां को किया गिरफ्तार
UP News: कानपुर देहात के झींझक कस्बे में पुलिस एक हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने गई हुई थी. वांछित के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट को अंजाम दिया.
Kanpur News: पुलिस को देख बदमाशों और अपराधियों में खौफ का माहौल रहता है लेकिन अब बदमाश और उनसे जुड़े लोगों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस खाकी को देखकर बदमाश भागा करते थे अब वही खाकी बदमाश और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से पिट रहे हैं, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में एक वांछित को पकड़ने गई मंगलपुर थाने की पुलिस बुरी तरीके से पीट दी गई, वांछित की बहन और मां ने वांछित को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. जिससे थाने के अपराध निरीक्षक सहित महिला आरक्षी और एक सिपाही घायल हो गए.
दअरसल कानपुर देहात के मंगलपुर थान क्षेत्र के झींझक कस्बे में पुलिस एक हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने गई हुई थी. कस्बे के नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाले निशांत यादव पर आज से दो महीने पहले इकनॉक्श से विवाद के दौरान फायरिंग करने का आरोप लगा था और तब ही निशांत पर हत्या के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसी मामले के चलते पुलिस वांछित को पकड़ने गई थी, लेकिन पुलिस को देख वांछित के घर में मौजूद वांछित निशांत की बहन और मां के साथ-साथ पिता और भाई समेत दो अन्य अज्ञात लोगों ने पुलिस के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया और निशांत की गिरफ्तारी करने आई पुलिस को मौके से भागना पड़ा.
वांछित के परिवारवालों ने पुलिस बल पर किया हमला
निशांत पुलिस की गिरफ्त से दूर हो गया, इसके बाद घायल अवस्था में महिला आरक्षी और कांस्टेबल समेत एक अपराध निरीक्षक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले वांछित के परिवार के लोग मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और भारी भरकम फोर्स के साथ वांछित के घर पहुंच गई.
मौके से पुलिस ने वांछित की बहन जय यादव और मां सीमा यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम पर हमला करना अपराधियों के बढ़े हुए हौसलों को साफ जाहिर करते है. ऐसे में पुलिस टीम के ऊपर हमला होने के बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में और पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई और गंभीर अवस्था में घायल करने की धाराओं में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गई हुई थी. जिस दरमियां वांछित को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो वांछित के परिवार के लोगों ने और कुछ अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर वांछित की बहन और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है तो वहीं वांछित की तलाश भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग