Kanpur Dehat News: कानपुर देहात पुलिस ने IGRS से की गई शिकायत ओर समस्याओं के निस्तारण के मामले में अपना नाम प्रदेश के टॉप लिस्ट में दर्ज करा लिया है. अक्सर समस्याओं को पुलिस नजर अंदर करने के आरोपों को झेलती हुई दिखाइए देती है लेकिन कानपुर देहात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ने कुशल नेतृत्व में बड़ी ही इमानदारी से शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को निस्तारित कर प्रदेश की पुलिसिंग के कार्यशैली में खुद को पहले पायदान पर खड़ा कर लिया है.
हर साल पुलिस मुख्यालय से इस बात का आंकलन और रिपोर्ट की तर्ज पर इस बात की पुष्टि की जाती है कि प्रदेश भर के तमाम जिलों में पुलिस की चौखट पर आने वाली शिकायतों में कितने लोगों को पुलिस की कार्यशैली से लाभ मिला है. कितने लोग इस कार्यशैली से नाखुश है. कानपुर देहात जिले में होने वाले IGRS की शिकायतों का यहां की पुलिस ने तत्परता से निस्तारण किया है.
टॉप लिस्ट पर हैं जनपद के थाने
वहीं जनपद के कई थाने भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. कानपुर देहात के 13 थाना क्षेत्र से आने वाली शिकायतों के निस्तारित करने में, अकबरपुर, मंगलपुर, रसूलाबाद, रूरा, महिला थाना, राजपुर, सिकंदरा, मूसानगर, बरौर, सत्ती, अमरहट और देवराहत थाना शामिल हैं. साल 2024 में जारी लिए में कानपुर देहात जिले की पुलिस के उत्कृष्ट निस्तारण कार्य को देखते हुए इसे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने इसकी सराहना की और कानपुर देहात के सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी. साथ ही भविष्य में और तत्परता से काम करने की नसीहत दी. पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत खुशी जाहिर करते हुए सभी 13 थाने के थानेदारों को व्यक्तिगत बधाई ही दी. साथ ही पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि अगर पुलिस इसी तरह काम करे तो अपराध का आग्रह भी कम होगा और बढ़ते हुए अपराध को कम किया जा सकता है. पुलिस पर जनता का भरोसा बना रहेगा.