UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के प्राथमिक स्कूल (Primary School) में चोरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि जिसका असर मासूम बच्चों पर पड़ रहा है. चोर यहां बिजली के मीटर (Electric Meter) से केबल के तार काटकर ले जाते हैं जिससे बच्चों को बिना पंखे के गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ती है. चोरों से परेशान होकर शिक्षक और छात्रों ने बिना बिजली के रहने की आदत डाल ली है. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के संज्ञान में यह मामला आया और उन्होंने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.


बिजली का कनेक्शन जोड़ते ही काट ले जाते हैं तार


मामला कानपुर देहात के कुढ़वा प्राथमिक स्कूल का है जो कि कई सालों से चोरों के आतंक से परेशान है. चोर स्कूल में लगे बिजली कनेक्शन के मीटर से केबल काट कर चुरा लेते हैं और दूसरे दिन जब स्कूल खुलता है तो यहां बच्चों को बिना पंखे की हवा के पढ़ाई करनी पड़ती है. पिछले सात साल से इस स्कूल में यही नजारा देखने को मिल रहा है. कई बार तो शिक्षक खुद अपने पैसों से केबल खरीद कर कनेक्शन लगवाया है लेकिन ऐसा लगता है कि चोरों ने स्कूल में बिजली न आने देने की कसम खा रखी है.  हालांकि शिक्षकों और बच्चों दोनों ने बिना बिजली के रहने की आदत डाल ली है.


चोरों से हार चुका है अब स्कूल प्रशासन


इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, 'लंबे समय से इसी तरीके से जब भी बिजली का तार सरकारी पोल से जोड़ा जाता है तो बिजली उस दिन तो आती है लेकिन जैसे ही स्कूल बंद करके हम लोग चले जाते हैं और दूसरे दिन आते हैं तो यहां पर बिजली का तार गायब मिलता है.'  कई बार उन्होंने अपने पैसों से बिजली के तार को लगवाया है. लगातार हर रोज बिजली के तार चोरी होने से शिक्षक अब हार चुके हैं और बिना बिजली के ही पढ़ाने का मन बना लिया है और बच्चे भी इस परिस्थिति में ढल गए हैं.


Ghaziabad News: पढ़ाई से बचने के लिए छात्र ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को कहा- मुझे जेल भेज दो...


शिक्षा विभाग स्कूल में लगाएगा सीसीटीवी


स्कूल की सीलिंग में लगा छत में पंखा सिर्फ एक नुमाइश का समान बन कर रहा गया है. स्कूल में हो रही समस्या के संबंध में जब कानपुर देहात की बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. काफी लंबे समय से समस्या देखी जा रही है लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा. स्कूल में बिजली चोरी को देखते हुए अब चोरों से बचने के लिए स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बिजली के तार को अंडरग्राउंड करके उसे चोरी से बचाने का प्रयास किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: कानपुर के नानाराव पार्क में 1 सितंबर से एंट्री पर लगेगी फीस, नगर निगम के फैसले से भड़की सपा