Kanpur Dehat News: पुलिस हिरासत में हुई मौत पर अब सियासत गरमाने लगी है. आज कानपुर देहात में मृतक के परिजनों से मिलने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 लाख की सहायता राशि के साथ भेजा. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले लालपुर सरैया गांव में प्रदेश सरकार के मुखिया के कहने पर गांव पहुंचे. मंत्री राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले परिजनों से बात की और उन्हें साहस भी बनाया.
बातों-बातों में जब परिजन नेताओं से बात कर रहे थे तभी बीजेपी सांसद और देवेंद्र सिंह के पैरों के पास मृतक बलवंत की मां गश खाकर गिर पड़ी. इसे देख कर सब अधिकारी और नेता खड़े हो गए और बलवंत की मां की तबीयत बिगड़ते देख उन्हें आराम के लिए अलग बैठा दिया गया. पीड़ित परिवार और बलवंत की मौत पर सियासत भी तेज हो गई है. अब मौत पर मरहम लगाने के लिए 10 लाख की राहत राशि चेक स्वरूप मृतक बलवंत के पिता को राकेश सचान ने सौंपी गई.
मंत्री ने मांगा 24 घंटे का समय
इस पूरे मामले में मीडिया से मुखातिब होकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मीडिया और परिजनों से 24 घंटे का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि आज से गिन लीजिए, 24 घंटे के भीतर बलवंत की हत्या के मामले में लिप्त सभी दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मंत्री राकेश सचान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आरोपी 24 घंटे में ही सलाखों के पीछे होंगे. वही राकेश सचान ने परिवार को साहस के साथ काम लेने की बात कही. साथ ही साथ मृतक बलवंत की पत्नी को आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी देने की भी बात को स्वीकार किया गया. जबकि कानपुर देहात पुलिस के हाथ अभी भी पूरी तरीके से खाली हैं. बलवंत की मौत पर सियासत हो रही है, लेकिन पुलिस आरोपियों से कोसों दूर भी नजर आ रही है.
ये भी पढेंः Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'