UP News: कानपुर (Kanpur) देहात में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वारदातों का अंजाम देने वालों के अंदर पुलिस (Police) और कानून का डर भी मानों खत्म सा दिख रहा है. वहीं ताजा मामला कानपुर देहात का है. जहां मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के मुह में गोली मार दी.


क्या है मामला
दरसअल, शोएब नाम का युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर गोली की सूचना पर पहुंची भारी पुलिस बल ने मामले की जानकारी भी जुटानी शुरू कर दी है. कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे आजाद नगर का यह मामला है. जहां पर शोएब और सलीम नाम के दो दोस्त आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ गए, देखते ही देखते बात इतनी बड़ी की सलीम ने शोएब के कनपटी पर तमंचा तान दिया. जब तक शोएब कुछ समझ पाता और सलीम को रोक पाता उससे पहले ही सलीम के ऊपर गोली चला दी. जिससे शोएब थोड़ा सा पीछे हटा लेकिन पास होने के चलते गोली सीधे शोएब के मुंह के अंदर जा लगी. जिसके बाद शोएब बदहवास हालत में जमीन पर गिर पड़ा और मौके से गोली चलने के बाद सलीम फरार हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों और शोएब के परिवारजनों ने शोएब को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद ले गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में देखते हुए, कानपुर नगर हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया.


क्या बोली पुलिस
वह इस पूरे मामले में गोली लगने से घायल हुए शोएब की बात मानें तो उसने बताया कि सलीम ने अचानक ही उस पर बंदूक तान दी और गोली मार देंगे कहते हुए उसने गोली चला दी. वहीं इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और क्षेत्राधिकारी आशा पाल ने पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शोएब और सलीम दोनों दोस्त थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे. किसी मामूली सी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और जिसके बाद सलीम ने शोएब के ऊपर गोली चला दी. फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में शोएब की हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर नगर रेफर कर दिया गया है. वहीं अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर न मिलने के चलते स्थिति साफ नहीं हो पाई है. 


ये भी पढ़ें-


Uttar Pradesh: छुट्टा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने बनाई बड़ी योजना, 30 जिलों में करने जा रही ये काम


हनुमान जयंती पर हिंसा: आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने की योगी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान के रिएक्शन पर दिया ये जवाब