UP Crime News: कानपुर देहात में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी गुरुवार को बदमाशों ने फ्रिज से भरे ट्रक को लूटकर दिखा दी. ट्रक नोएडा से कोलकाता के लिए जा रहा था. सिकंदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर लूट के इरादे से खड़े बदमाशों को ट्रक आता दिखाई दिया. उन्होंने कार से ट्रक को ओवरटेक कर रुकवाया. असलहे के दम पर चालक को बंधक बना लिया. चालक का हांथ पैर और मुंह बांधकर ट्रक में बैठा दिया. बदमाश फ्रिज लदे ट्रक को चलाकर भागने लगे. पकड़े जाने के डर से उन्होंने पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ा कर दिया. बदमाश 14 नए फ्रिज लोडर में भरकर फरार हो गए.
बंधक बनाकर दिन दहाड़े फ्रिज लदे ट्रक की लूट
ट्रक में बैठे चालक ने मुंह से पट्टी हटाकर चिल्लाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप कर्मियों ने ट्रक से चालक को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक की निशानदेही पर लुटेरों की पहचान की. संदेह के आधार पर पुलिस ने संदलपुर क्षेत्र से असलम नामक युवक को पकड़ा. असलम से पूछताछ के बाद पुलिस मंगलपुर थाना क्षेत्र पहुंची और रिंकू के मकान से लूटे गए 14 फ्रिज को बरामद कर लिया. चालक ने बताया कि जरुरत के तहत ट्रक को बॉर्डर में प्रवेश करने पर रोक लिया. अचानक पीछे से आई एक स्कॉर्पियो कार ट्रक के आगे खड़ी हो गई. स्कॉर्पियो से निकलकर दो लोगों ने उसे दबोच लिया.
वारदात साजिश का हिस्सा हो सकती है-पुलिस
दबोचने के बाद ट्रक में जबरन बिठाकर हाथ पैर बांध दिए. पेट्रोल पंप पर ट्रक से 14 नए फ्रिज लोडर में भरकर फरार हो गए. उसने किसी तरीके से मुंह पर लगी पट्टी को हटाया. लोगों के पहुंचने पर ट्रक से बाहर निकाला गया. सिकंदरा क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि ट्रक लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है. ट्रक चालक के बयान पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. लूट की घटना में ट्रक चालक की भूमिका पर भी शक है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि लूट की वारदात साजिश का हिस्सा हो सकती है. चालक ट्रक में 100 फ्रिज भरकर जा रहा था.