Kanpur Crime News: जनपद कानपुर देहात में उस समय सनसनीखेज मामला सामने आया जब महज शराब पीने से मना करने पर नशेबाज पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा पति स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी. पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना से पुलिस महकमे और क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रास्तपुर गांव का है. जहां शराब के नशे का आदी रफीक वहशी बन गया और अपनी पत्नी साबरा की सिलबट्टे से कुचल कर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे पति रफीक ने पत्नी साबरा के सिर पर सिलबट्टे से कई वार किए. जिससे पत्नी साबरा की मौके पर ही मौत हो गई. हत्यारे पति रफीक ने इस घटना को महज इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसकी पत्नी उसको शराब पीने से मना करती थी.
पुलिस ने हत्यारे रफीक को जेल भेज दिया है
इसे लेकर मृतका और उसके पति के बीच में आए दिन विवाद हुआ करता था. इसी के चलते आज भी दोनों के बीच में विवाद हुआ और पति पत्नी का हत्यारा बन बैठा. इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा पति शिवली कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया और उसके द्वारा पत्नी साबरा की हत्या किए जाने की बात कहते हुए समर्पण कर दिया.
वहीं पति रफीक द्वारा पत्नी की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस महकमे से लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति रफीक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: