Kanpur Dehat News: दो दिन से लापता था 17 वर्षीय युवक, अब गांव में ही नीम के पेड़ से लटका मिला शव
कानपुर (Kanpur) देहात स्थित सिकंदरा (Sikandra) थाना के दोहरापुर (Doharapur) गांव में दो दिन से लापता युवक का शव गांव के ही नीम के पेड़ से लटका मिला है.
UP News: कानपुर (Kanpur) देहात के सिकंदरा (Sikandra) थाना क्षेत्र के दोहरापुर (Doharapur) गांव में दो दिन से लापता चल रहे एक युवक का शव गांव में नीम के पेड़ से लटका मिला है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जैसे ही पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिवारजनों को मिली तो कोहराम मच गया.
परिजनों ने कही ये बात
वहीं पूरी घटना को लेकर मृतक के चाचा सर्वेश कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम को उनका भतीजा दिव्यांशु घर से निकला था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया. काफी छानबीन और पूछताछ करने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिली. गांव के लोगों के द्वारा जानकारी मिली की भतीजे का शव गांव में ही पेड़ से लटका हुआ मिला है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है. वहीं घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. अब पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.
क्या है मामला?
पूरा मामला कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के दोहरापुर गांव का है. जहां पर 17 वर्षीय दिव्यांशु गांव में ही अपने चाचा सर्वेश कुमार के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं दिव्यांशु का पूरा परिवार कानपुर में रहता है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा सर्वेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक दिव्यांशु घर से कहीं चला गया था. जिसके बाद गांव और आसपास काफी छानबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला, काफी पूछताछ और छानबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. वहीं आज गांव के ही लोगों ने जानकारी दी कि उसका शव गांव में ही बनी एक नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया है.
क्या बोली पुलिस?
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने सिकंदरा थाना पुलिस को कर दी है. इस पूरी घटना के बाद से ही गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पूरी घटना को लेकर सिकंदरा क्षेत्र अधिकारी रवि कांत गौड़ ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इतना ही नहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्षी खट्टे किए हैं. वहीं मृतक के चाचा ने तहरीर देते हुए आत्महत्या की आशंका जताई है. जल्द ही मामले की तह तक पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव को AC वाली नसीहत देकर घिरे ओम प्रकाश राजभर, अब Fortuner गाड़ी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा