Kanpur Dehat News: सपेरा समाज आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है. आलम ये है कि समाज के लोग वन्यजीव को पकड़ कर पेट पालते हैं. कानपुर देहात के रुरा नगर वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर में सपेरा समाज का पुश्तैनी निवास है. लगभग 300 आबादी वाला समाज बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वार्ड में जाने के लिए 300 मीटर दूर वाहन खड़ा कर पैदल कच्चे रास्ता से गुजरना होगा. सपेरा समाज की लड़की की बारात आने पर दूल्हे को पैदल ही आना पड़ता है.


सपेरा समाज के साथ कबतक होता रहेगा छलावा?


समाज के लोग वर्ष 1993 से झोपड़ियों का हाउस टैक्स नगर पंचायत को अदा कर रहे हैं. बच्चों को बचपन से ही सांप बिच्छू पकड़ने की कला सिखाई जाती है. सपेरा ईरान नाथ बताते हैं कि समाज के लोगों को आज तक एक भी आवास नहीं मिला. डीएम, सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों के दफ्तर में फरियाद की लेकिन आश्वासन के नाम पर छलावा किया गया. पांच साल पहले अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र तो दिला दिया गया लेकिन आवास आज भी मुहैया नहीं कराया गया. नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखने का दावा करने सपेरा समाज के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरु भाई बताते हैं.


Gaziabad Circle Rate 2022: गाजियाबाद में अब संपत्ति खरीदना हुआ मंहगा, जानिए- कितना बढ़ा सर्किल रेट


क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुनेंगे फरियाद?


गुरु गोरखनाथ की आराधना के लिए सपेरा बस्ती में गोरखनाथ जी का मंदिर बनाया है. लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद थी. शायद मुख्यमंत्री समाज के लिए कुछ विकास कराकर नयी दिशा देंगे. लेकिन अब लगता है कि कोई सुनने वाला नहीं है. बीन बजा कर जीवन यापन कर रहे समाज की बदहाली पर एडीएम वित्त से बात की गई. उन्होंने बताया कि बदहाल 36 परिवार का मामला संज्ञान में आया है. प्रशासनिक टीम गठित कर दी गई है और मौके पर निरीक्षण भी करवाया गया है. बहुत जल्द परिवार के लोगों को मूलभूत सुविधा और आवास की व्यवस्था दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


Amethi News: अमेठी में Smriti Irani के खिलाफ Congress का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता