Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के दौरान मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना पर सियासत तेज हो गई है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन (Dr ST Hasan) ने कहा कि इस घटना पर दुख जाते हुए कहा कि हमें बहुत अफसोस है एक बेकसूर बच्ची और उसकी मां जलकर मर गए, उन्हें क्यों जलाया गया? हमें तो ये लगता है कि हमारे नीचे के जो अधिकारी हैं वो बेलगाम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने अधिकारियों पर मां बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है ये बहुत ही खतरनाक बात है.
सपा सांसद ने कहा कि हमें तो पीड़ित परिवार के आरोप सही लगते हैं. इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेगा. सपा सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए सपा उनकी कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए अगर अदालत में वकील खड़े करने पड़े तो वह भी किए जाएंगे और हम पीड़ित परिवार के साथ हैं उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए.
सपा सांसद ने कही ये बात
डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है और ये कार्रवाई सख्त से सख्त होनी चाहिए., लेकिन सवाल ये है कि जो लोग इस दुनिया से चले गए उन्हें तो वापस लाया नहीं जा सकता है. सपा सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार ने अगर ये बात कही है कि अधिकारियों ने आग लगा कर मारा है तो ये बात हमारे लिए और देश के लिए शर्मनाक है. सपा हमेशा पीड़ित मज़लूमों के साथ खड़ी है हमने हल्द्वानी जाकर भी उनका साथ दिया और यहां भी हम पीड़ित परिवार का साथ देंगे और उन्हें इंसाफ दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कानपुर देहात कांड पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- 'होश क्यों खो रहा प्रशासन, सरकार की नीतियां कागजी'