Kanpur Dehat: दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, SP ऑफिस का किया घेराव, जानें पूरा मामला
UP News: कानपुर देहात में जीजा और साले की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. सैंकड़ों की तादाद में लोग शवों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए. हंगामे की सूचना पर भारी फोर्स पहुंच गई.
![Kanpur Dehat: दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, SP ऑफिस का किया घेराव, जानें पूरा मामला Kanpur Dehat SP Office Gherao with dead body villagers protest against policemen negligence ANN Kanpur Dehat: दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, SP ऑफिस का किया घेराव, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/89f3434516524f24f3aa3ae7d1a442b81695228311831125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में दो लोगों की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली से नाराज थे. उन्होंने एसपी ऑफिस में शवों को रख पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अकबरपुर सीओ और इंस्पेक्टर को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बनना पड़ा. दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई. ग्रामीणों के आगे पुलिस गिड़गिड़ाते नजर आई. अकबरपुर सीओ से मिले जांच का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शवों को गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए निकल गए. मकरंदपुर गांव के पास आज दम्मुपुरवा रूरा से शिवराजपुर जा रहे बाइक सवार जीजा और साले को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई.
पुलिस की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों का भड़का गुस्सा
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. पहले से सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल नहीं ले गई. शिवली कोतवाली से मृत बताकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. विरोध में दोनों शवों को लेकर माती मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. दोनों शवों को रखकर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया.
ग्रामीण लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. शवों को रखकर एसपी ऑफिस का घेराव और हंगामा करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीओ अकबरपुर और इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों से सीओ अकबरपुर और इंस्पेक्टर की नोकझोंक हुई. समझा बुझाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया गया. परिजनों का कहना है कि हादसा के बाद भी दोनों जीवित थे.
दो शवों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव
जीवित अवस्था में पुलिस अस्पताल न ले जाकर शिवली कोतवाली ले आई थी. कोतवाली में दोनों ने दम तोड़ दिया. समय रहते इलाज मिलने से दोनों की जिंदगी बच सकती थी. आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से जीजा और साले की मौत हुई. लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. कार्रवाई की मांग पर शिवली कोतवाली में डटे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अरुण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र शिवली में दो रिश्तेदार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे.
मृतकों को पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाई. परिजन कुछ बातों को लेकर आक्रोशित थे. समझा बुझाकर वापस मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस हॉस्पिटल ले जाने के बजाय दोनों को डायरेक्ट मोर्चरी ले आयी. उन्होंने कहा कि आरोप की जांच कराई जाएगी. परिवार को आश्वत कर दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)