St. Mary's Convent School: उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की भव्य इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. स्कूल की इमारत चर्च की तरह बनाई जा रही थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर बवाल काटा. इमारत के कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की जांच में पता चला कि केडीए ने काफी समय पहले ही इमारत सीज कर दी थी. इसके बावजूद इमारत के अंदर चोरी छुपे काम चल रहा था. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने क्रिश्चियन मिशनरी पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है और चेतावनी दी कि निर्माण कार्य अब नहीं होना चाहिए.


दरअसल स्कूल परिसर में एक चर्च भी बनाया गया था, जिसका बजरंग दल कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे थे. काफी समय पहले ही इस निर्माणाधीन इमारत को केडीए ने सीज कर दिया था. सीज होने के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी था, लिहाजा बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की. इसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी और केडिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.


9 महीने पहले इमारत कर दी गई थी सीज


बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश था क्योंकि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने केडीए के अधिकारियों को पहले अवगत करा दिया था कि निर्माणाधीन इमारत अवैध रूप से बनाई जा रही है. लगभग 9 महीने पहले केडीए के अधिकारियों ने जांच कर अवैध रूप से बनाई जा रही सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत को सीज कर दिया था. इसके बावजूद अंदर ही अंदर निर्माण कार्य चल रहा था जबकि निर्माणाधीन इमारत से केडीए ऑफिस की दूरी महज एक किलोमीटर है जो केडीए के अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.


'हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची'


बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि क्रिश्चियन मिशनरी गरीब भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर धर्मांतरण का काम कर रही है, जिसका कार्यकर्ता विरोध करते हैं. साथ ही हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, लिहाजा बजरंग दल आगामी  4 जुलाई को स्कूल परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. गौरतलब है कि कुछ समय पहले कानपुर देहात के दस्तमपुर गांव में क्रिश्चियन मिशनरी की ओर से चर्च का निर्माण कराकर धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इसको लेकर खास बवाल हुआ था. इस बार फिर क्रिश्चियन मिशनरी पर धर्मांतरण का आरोप लगा है.


ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की बदलेगी सूरत, अगस्त में शुरू होगा काम