Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एक प्रिंसिपल पर छात्र को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है. दरअसल, यहां के एक इंटर कॉलेज में बच्चों की मामूली सी शरारत पर प्रिंसिपल को इतना गुस्सा आ गया कि वह अपना आपा खो बैठी और गुस्से में आग बबूला होकर एक मासूम छात्र को थर्ड डिग्री दे डाली. पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.


कॉलेज की प्राचार्य ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि उनके द्वारा छात्र के साथ ऐसी कोई ऐसी बर्बरता की गई है. लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि मामूली सी शरारत पर उन्होंने छात्र को दो चार डंडे मारे थे लेकिन छात्र के बदन पर जो जख्मों के निशान हैं वह कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.


पीड़ित छात्र के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत


फिलहाल पीड़ित छात्र के परिजनों ने कानपुर देहात के जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत लिखित में कर दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में एक जांच कमेटी बैठाई जाएगी और जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सपा नेताओं पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किस नेता को बताया ट्विटर नेता, मायावती के आरोपों पर क्या बोले?