UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें मासमू बच्चे झाड़ू-पोछा करते और पानी भरते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शिक्षक भी दिख रहे हैं और यह सब उनकी मौजूदगी में हो रहा है. यह वीडियो कानपुर देहात के हवासपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
गांव के ही एक शख्स ने बनाया वीडियो
एक तरफ शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकारी मुहिम चलाई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल का यह वीडियो उस मुहिम पर पानी फेरता नजर आ रहा है. हवासपुर गांव के स्कूल में पढ़ने आए बच्चे आंगन में झाड़ू लगा रहे थे और यह सब शिक्षकों की मौजूदगी में हो रहा था. जिन मासूम हाथों में कॉपी,किताबें और कलम होनी चाहिए, उनके हाथ में झाड़ू नजर आ रहा है. इस वीडियो ने स्कूल प्रशासन और अधिकारियों की कलई खोल दी है. बच्चों द्वारा साफ-सफाई करने का यह दृश्य गांव के ही किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
Maharajganj News: महराजगंज में दारोगा जी ने मांगी थी छुट्टी, सीओ साहब ने दे दिया रिटायरमेंट!
मामले की जांच के दिए गए आदेश
उधर, मामले में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने कहा कि यह वीडियो आपके जरिए मेरे पास आया है और वीडियो की जांच कराई जाएगी. इस मामले की छानबीन होगी और ऐसा कुछ पाया गया तो दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: शादी के नाम पर झारखंड से लड़कियों की तस्करी, हिन्दू बनकर सप्लाई करता था मुस्लिम युवक