Subrata Pathak Remark: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव से सवाल किया है कि शिक्षक रहते हुए उनके पिता के पास करोड़ और अरबों  की संपत्ति कहां से आई..? इसका जवाब कौन देगा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और दूसरे चाचा आजम खान जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. 


अपना गिरेबान झांके अखिलेश यादव- सुब्रत पाठक 
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पिता एक साधारण शिक्षक रहते हुए, उनके पास करोड़ और अरबों  की संपत्ति कहां से आई. इसका जवाब कौन देगा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और दूसरे चाचा आजम खान जांच एजेंसियों की रडार पर हैं. यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जांच के घेरे में आ रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत की पहले वे अपना गिरेबान झांक लें, फिर दूसरों पर आरोप लगाएं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि, पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा के लोग सबसे बड़े भूमिया है और सबसे ज्यादा जमीनों पर कब्जा किया है. 


कांग्रेस पर बोला तीखा हमला 
सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी के ट्वीट पर बोलते हुए कहा, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब यही कांग्रेस उन्हे जेल भेजना चाहती थी. 9- 9 घंटे जांच एजेंसियां पूछताछ करती थीं. अमित शाह को भी षड्यंत्र करके जेल भेजा गया. जेल भेजना और षड्यंत्र करना यह कांग्रेस का कल्चर हो चुका है. यह सिर्फ हम नहीं बल्कि उनके अपने लोग भी कहते हैं. जिस तरीके से कांग्रेस के लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं तो जब उनकी सरकार केंद्र में थी तब इन्होंने कांग्रेस के लोगों पर अपनी एजेंसियों को क्यों नहीं लगाया. अगर वह एजेंसी को लगाते तो पता चलता है कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचारी हैं या नहीं.


देहरादून एक्सप्रेस को दिखाई झंडी 
सुब्रत पाठक ने झींझक़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर देहरादून एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि ये एक्सप्रेस अब कानपुर देहात झींझक में रुकेगी और इसका यहां स्टॉपेज बनाया गया है. इससे धार्मिक स्थल पर जाने वालों को सुगमता होगी. लंबी दूरी का सफर करने वालों को आसानी होगी.


ये भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, नोएडा, गाजिबाद में प्रदूषण से राहत नहीं, जानिये अपने शहर का हाल