Kanpur Fire News: कानपुर के एआर टावर के बाद कानपुर देहात में भी आग का तांडव देखने को मिला. दरअसल, रनिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र की बंद पड़ी लक्ष्मी आयल मिल में अचानक आग लग गयी. महज़ कुछ मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी को लेकर 4 साल पहले प्रशासन ने मिल बंद कराई थी जिसके बाद भी कुछ कर्मचारी फैक्ट्री में चोरी से काम कर रहे थे. वहीं कानपुर देहात की दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में नाकाम हो गई हैं.
कानपुर नगर के एआर टावर की आग ठंडी भी नही हो पायी थी कि कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र में लक्ष्मी ऑयल मिल में अचानक आग लग गयी. आग ने कुछ समय मे ही भयावह रूप ले लिया. कानपुर देहात की दमकल की गाड़ियां कानपुर नगर की आग बुझाने में लगी थी और कानपुर देहात की लक्ष्मी ऑयल मिल पूरी तरह आग की आगोश में समा गयी फिर क्या था नगर पंचायत के ट्रैक्टर प्राइवेट फैक्ट्रियों की पानी की गाड़ियों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के साथ आग बुझाने की मशक्कत शुरू की, लेकिन आग अपना तांडव किये जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी ऑयल मिल लगभग 4 साल पहले जीएसटी चोरी को लेकर प्रशासन ने बंद करा दी थी. इसके बावजूद फैक्ट्री के अंदर चोरी छिपे काम चल रहा था. प्रशासन जांच की बात कह रहा है. गनीमत ये रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फैक्ट्री में मौजूद कुछ कर्मचारियों को बाहर निकाल कर हटा दिया गया और नेशनल हाइवे पर लगी भीड़ को पुलिस ने हटाकर रास्ता साफ करा दिया है, जिससे नेशनल हाइवे पर जाम न हो.
फिलहाल जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया की आग लगने के कारणों का पता आग पर काबू होने के बाद ही लगाया जा सकता है. फिलहाल अन्य जिलों से भी अग्निशमन की टीमों को बुलाया गया है और फैक्ट्री में चुप चाप चल रहे काम की भी जांच कराई जाएगी फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई भी बात नहीं सामने आई है.
यह भी पढ़ें:-