कानपुर देहात में चोरों ने गन हाउस को बनाया निशाना, राइफल और कारतूस दुकान से किए साफ
UP News: कानपुर देहात में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने से कुछ कदमों की दूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बंदूक की दुकान पर हाथ साफ किया है.
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के रानियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर चोरों ने बंदूक की दुकान को निशाना बनाया. हैरानी इस बात की है कि एक तरफ बंदूक की दुकान तो दूसरी पट्टी में रनिया थाना स्थित है. इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ को होकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने देररात दुकान का शटर काटकर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखी 2 डबल बैरल बंदूक, 4 रायफल, 2 सिंगल बैरल बंदूक और लगभग एक सैकड़ा कारतूस चुरा ले गए. सुबह दुकान मालिक को चोरी की सूचना मिली तो वो हैरान हो गया.
वहीं इस कानपुर देहात में हुई चोरी की इस घटना ने कई सवालों को जन्म दिया है. आखिर चोरों ने बंदूक की दुकान को ही निशाना क्यों बनाया, चोरी की गई बंदूकें और कारतूस किसको बेची जाएगी? कहीं इन हथियारों से कोई बड़ी वारदात करने की साजिश तो नहीं? या ये फिर हथियारों की तस्करी करने वाला कोई गिरोह जिलें में सक्रिय हो गया. अक्सर दुकानों पर चोरी करने वाले माल को कहीं न कहीं बेचते हैं लेकिन बंदूक की दुकान से बंदूकों और कारतूसों की चोरी इस माल को कहां बेचा जाएगा, यह बड़ा सवाल है. वहीं इस संबंध में गन हाउस के संचालक ने लाखों रुपये के नुकसान होने बात कही है.
चोरी की घटना पर क्या बोली पुलिस?
घटना के बाबत कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे न बताया कि, घटना की जानकारी सुबह मिली है जिसको लेकर एसओजी और लोकल पुलिस लगा दी गई है. इसके अलावा फोरेंसिक के माध्यम से भी जानकारी की जा रही है. सर्विलांस टीम भी इस घटना के खुलासे के लिए काम पर लगा दी गई है. वहीं पुलिस अधिकारी को इस घटना में कुछ संदिग्ध साजिश की बू आ रही है जिसको लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल बंदूक दुकान में चोरी के मामले में पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. घटना के पीछे कौन किसका हाथ है खुलासा होने बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: अपहरण और रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, संपत्ति होगी कुर्क?