Kanpur Dehat: गर्मी के चलते बदले स्कूलों के टाइम टेबल, एबीपी गंगा की रियलिटी चेक में सामने आई चौंकाने वाली बात
UP Schools Latest News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए तमाम कवायत कर रहे हैं लेकिन एबीपी गंगा की रियलिटी चेक में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
UP Schools News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए तमाम कवायत करते नजर आ रहे हैं साथ ही साथ बढ़ती गर्मी और तापमान को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश के प्राथमिक और परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे निर्धारित कर दिया है लेकिन जनपद कानपुर देहात में प्राथमिक और परिषदीय स्कूलों के शिक्षक इसे शायद गंभीरता से नहीं ले रहे.
एबीपी गंगा की टीम जब स्कूल खुलने के समय और शिक्षकों के आने का रियलिटी चेक करने पहुंची तो तस्वीरें चौंकाने वाली दिखीं. आज न तो कोई सरकारी छुट्टी थी और न ही किसी महापुरुष की जयंती बावजूद इसके कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हारा मऊ में एबीपी गंगा की टीम जब पहुंची.
इस दौरान स्कूल अपने समय अवधि 7:30 बजे से 30 मिनट देरी के बाद भी यानी 8:01 बजे भी बंद नजर आया और वहीं टीम दूसरे प्राथमिक विद्यालय डिडौली में रियलिटी चेक करने पहुंची तो वहां पर भी तस्वीरें चौंकाने वाली ही दिखी.
प्राथमिक विद्यालय डिडौली में जब टीम पहुंची उस समय सुबह 8:30 हो रहे थे और स्कूल के गेट पर ताला लटक रहा था. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद इस स्कूल की एक शिक्षिका स्कूल की तरफ आती हुई नजर आई. शिक्षिका स्कूल पर पहुंचीं और स्कूल के मुख्य द्वार का गेट का ताला खोलने लगींं.
गेट खोलते ही हमारी टीम शिक्षिका के साथ-साथ स्कूल के अंदर पहुंची जहां पर उनसे बार-बार यह पूछा गया कि आप स्कूल कितने बजे पहुंची हैं जो हर बार यही कहते नजर आई कि अभी 7:30 बजे हैं और हम उनसे लगातार कहते रहे कि आप लगभग 1 घंटे देरी से स्कूल को खोल रही हैं और इस वक्त 8:30 बज रहा है लेकिन उन्होंने हमारी बात को नकार दिया.
जब हमने समय को दिखाते हुए शिक्षिका से बात की तो उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि वह देरी से आई हैं लेकिन कुछ कारण है और वह काफी दूर से आती हैं जिसके चलते उन्हें स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती हैं.
इस स्कूल में बतौर शिक्षक तीन लोग तैनात हैं लेकिन तीनों में 2 शिक्षक स्कूल में मौजूद नहीं थे और एक शिक्षिका 1 घंटे देरी से अपने विद्यालय में पहुंची थी इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां एक और सरकार तमाम प्रयास करती नजर आ रही है और घर-घर तक शिक्षा पहुंचाने का दम भर रही है वहीं शिक्षा विभाग के यह लोग सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते भी नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत