UP Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने की एक सिपाही की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल
Road Accident: कानपुर में एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय एक सिपाही की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन घायल पुलिसकर्मियों में एक उप-निरीक्षक भी शामिल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![UP Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने की एक सिपाही की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल Kanpur Dehat UP police One constable killed and three policemen injured after hit by speeding tempo UP Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने की एक सिपाही की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/fac43870b4bfe822852b1c84bef545b11688604728465369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर देहात जिले के अकबरपुर इलाके में राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने से 26 वर्षीय एक सिपाही की मौत हो गई. इसके अलावा सड़क हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी राजमार्ग पर पड़े एक शराबी की मदद करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में शराबी की भी मौत हो गयी, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीन घायल पुलिसकर्मियों में एक उप-निरीक्षक भी शामिल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) राजेश कुमार पांडे ने कहा कि उप-निरीक्षक मथुरा प्रसाद, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और कांस्टेबल सौरभ कुमार एवं विवेक कुमार के साथ गश्त पर थे, जब उन्हें माधापुर पुल पर राजमार्ग पर एक शराबी पड़ा हुआ मिला.
UP: आजम खान भड़काऊ भाषण मामले में बहस पूरी, इस तारीख को आएगा MP-MLA कोर्ट का फैसला
तेज रफ्तार लोडर टेम्पो ने मारी चक्कर
राजेश कुमार पांडे ने कहा कि पुलिसकर्मी तुरंत अपने वाहन से कूदे और जैसे ही कांस्टेबल विवेक कुमार ने शराबी को खींचने की कोशिश की, एक तेज रफ्तार लोडर-टेम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी और वह पुल से गिर गए और उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अन्य पुलिसकर्मियों के हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कांस्टेबल सौरभ को रीजेंसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
एएसपी ने कहा, मृतक विवेक कुमार, सहारनपुर के मूल निवासी, 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए थे और वह अकबरपुर पुलिस थाने में तैनात थे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस बीच, पुलिस ने दोषी चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दिल्ली निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता (40) के रूप में हुई और वाहन भी जब्त कर लिया गया है. एएसपी पांडे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद कांस्टेबल का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया.
कांस्टेबल की मौत की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस प्रमुख बी बी जी टी एस मूर्ति समेत आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 279, 304ए, 337 और 338 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)