Uttar Pradesh News: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में गोवंश की आए दिन हो रही हादसे में मौत को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं जनपद के बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ताओं ने हादसे में गाय की मौत पर नेशनल हाईवे जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. कानपुर देहात के कानपुर-इटावा हाईवे (Kanpur-Etawa Highway) पर देर रात हादसे में हुई गोवंश की मौत पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए.
दरकिनार हो रहा CM का गौ प्रेम-बजरंग दल
कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ प्रेम को भी दरकिनार कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि गोवंश के साथ हो रही बर्बरता का विरोध किया जा रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में इसे लेकर जमकर बवाल काटा. वहीं इस पूरे मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला प्रशासन को सूचना दी तो जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक टीम भेजकर जाम को खत्म कराने के लिए तमाम प्रयास भी किए.
क्या कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता ने इसपर
बजरंग दल कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ गोवंश को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और उनसे प्रेम और स्नेह के चलते सख्त नियम भी बना रखे हैं ताकि गोवंश के साथ किसी भी प्रकार की बर्बरता न हो और मानवीय व्यवहार किया जाए. लेकिन सीएम के सख्त आदेश और निर्देशों के बाद भी कानपुर देहात का जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी का टोल प्लाजा बारा जोड़ प्रशासन ठीक से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहा है. सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है.
क्या कहा उप जिला अधिकारी भूमिका यादव ने
वहीं इस बाबत जब हमने अकबरपुर तहसील की उप जिला अधिकारी भूमिका यादव से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से नेशनल हाईवे पर एक टीम रवाना कर दी और इस समस्या के निदान की बात भी कही.
Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग पर कार्बन डेटिंग का फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई