Kanpur Dehat: यूपी में 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का बड़ा दावा, बीजेपी पर कसा तंज
Bharat Jodo Yatra: नीलांशु चतुर्वेदी ने PM Narendra Modi पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम अपने मन की बात किसी से नहीं कर पाते हैं और दूसरों के ही मन की बात को हमें सुनना पड़ता है.
Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करने वाली है जिसके चलते कांग्रेस के दिग्गज अब यूपी में भी पहले से कदम रख इस यात्रा को शिखर तक पहुंचने के काम में जुटे हुए हैं. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी (Congress National Secretary Nilanshu Chaturvedi) कानपुर देहात (Kanpur Dehat) पहुंचे. कानपुर देहात में नीलांशु चतुर्वेदी ने मीडिया से बात की और भारत जोड़ो यात्रा को एक तपस्या बताया. नीलांशु चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर भी तंज कसा. नीलांशु ने कहा कि हम अपने मन की बात किसी से नहीं कर पाते हैं और दूसरों के ही मन की बात को हमें सुनना पड़ता है.
बीजेपी पर लगाया ये आरोप
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का यह भी कहना है कि इस देश की बागडोर बड़े पूंजीपतियों के हाथों में है. यह देश किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों से चलता है, लेकिन इस समय भारत बड़े व्यापारियों और पूंजीपतियों के हाथों में है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने मीडिया से बात करते समय कहा कि बीजेपी से जब भी बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की जाती है तो वह अमेरिका की बात करते हैं. आप युवा बेरोजगारी की बात कहेंगे तो वे पाकिस्तान की बात करेंगे.
बीजेपी के पास बोलने को नहीं- नीलांशु
नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ देश को जोड़ने के लिए निकली है और इसमें कांग्रेस उस वर्ग की बात के लिए सड़क पर निकल रही है जिनकी बात ऊपर तक नहीं पहुंच रही है. वहीं बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के टी शर्ट को लेकर तंज पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ टी शर्ट की ही बात रह गई है, वो भारत जोड़ो यात्रा पर कुछ बोल ही नहीं सकती क्योंकि उसके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. वहीं राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि वर्तमान में देश की हालत ऐसी हो गई है जिसमें किसान. बेरोजगार और छोटे व्यापारियों के हक को छीनने का काम किया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा देश में एक अलग परिवर्तन लाएगी.