UP Assembly Election 2022: तीसरे चरण के मतदान से पहले हर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर पड़े हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने तीसरे चरण के मतदान से पहले कानपुर देहात में चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार के दौरान मंच से हुंकार भरी. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के दिग्गजों ने भोगनीपुर विधानसभा के पुखरायां कस्बे में हुंकार भरी. मंच से स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान विरोधी बीजेपी सरकार नें किसानों के खेत अदानी और अंबानी के हाथों में सौंपने का काम किया.


सीएम योगी जात-पात में डूबे हुए-मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि आज मुख्यमंत्री जी जात-पात में डूबे हुए हैं. यहां तक कि अगर मुख्यमंत्री की बिरादरी का कोई गुंडा है तो पुलिस लाइन के बगल में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है. अगर मुख्यमंत्री की बिरादरी का गुंडा नहीं है और अगर ब्राह्मण समाज वैश्य समाज, दलित समाज या मुस्लिम समाज का कोई गुंडा पैदा हुआ तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाता है. मौर्य ने कहा कि कानून तो सबके लिए बराबर है.


योगी की गर्मी खुद उतर जाएगी-मौर्य
मौर्य ने कहा कि, योगी जी के गृह जनपद शहर गोरखपुर में योगी की सुरक्षा में पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी. कहते हैं सीओ और एसओ योगी की बिरादरी के थे,कहते हैं कानून का राज है, ललितपुर, झांसी, प्रतापगढ़, सोनभद्र में इसी प्रकार की घटनाएं लगातार हुईं. योगी के पाप का घड़ा भर गया है इसलिए साइकिल का बटन दबाएं ताकि समाजवादी पार्टी की सरकार बने और भारतीय जनता पार्टी की विदाई हो. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपनी पराजय को देखकर पगलाए हुए हैं और भाषण देते हैं. 10 मार्च को हम तुम्हारी गर्मी उतार देंगे. योगी जी तुम दूसरों की गर्मी क्या उतारोगे. तुम्हारी गर्मी खुद ही उतर जाएगी.


अखिलेश की आंधी चल रही-नरेश उत्तम पटेल
स्वामी प्रसाद मौर्य और नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी की जीत का दम भरते हुए मंच पर दिखे. मीडिया से मुखातिब होकर नरेश उत्तम पटेल ने पूछे गए सवालों पर अपनी राय भी रखी. नरेश उत्तम पटेल से मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल में कहा गया कि लोग साइकिल का बटन दबा रहे हैं लेकिन पर्ची बीजेपी की निकल रही है. इसपर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं और इसकी शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगे.


पटेल ने कहा कि 10 मार्च को जनता योगी जी की बीजेपी की गर्मी उतार देगी. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी की आंधी चल रही है. नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी भी खाली करनी पड़ेगी. इसी तंज के साथ नरेश उत्तम पटेल अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए और जाते-जाते उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत का इशारा भी दे दिया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- PM मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को दिलाया सम्मान, वो चाहती हैं...


मध्य प्रदेश: कोरोना काल में कंडोम का इस्तेमाल घटा या बढ़ा? राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा