Kanpur Dehat Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में 20 दबंगों ने 2 युवकों को बीच बाजार में गिराकर पीटा और लात-घूंसे के साथ लाठियां भी बरसाईं. इसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद की वजह से दुकानदार ने 20 लोगों को बुलाकर युवकों को पिटवाया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बचाव करने आए लोगों को भी पीटा
साथ ही अब मारपीट से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. इसमें गुरुवार की शाम बिरहाना चौराहे पर दबंग 2 युवकों को घेरकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. कुछ थप्पड़ तो कुछ लात से पीट रहे हैं. कुछ लोग समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दबंग नहीं माने और उन्होंने बचाव करने आए लोगों को भी पीट दिया.
दुकानदार से हुआ था विवाद
कानपुर देहात जिले की तहसील सिकंदरा के मालवीय नगर के रहने वाले रामपाल कानपुर जाने के लिए बिरहाना चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. उनका पड़ोसी दिलीप कुशवाहा चौराहे तक उन्हें छोड़ने गया था. इस दौरान गुरुवार की शाम उन्होंने अशोकनगर के रहने वाले जहूर की दुकान से गुटखा खरीदा. रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया. इसपर दुकानदार जहूर ने फोन कर अपने 20 साथियों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने युवकों पर हमला कर दिया.
लाठियों से किया ताबड़तोड़ वार
वीडियो में एक युवक फल के ठेले से डंडा उठाता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर 3 से 4 लोग जमीन पर पड़े रामपाल के सीने, पेट और सिर पर लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं. इसके बाद और दबंग भी जुट जाते हैं. वे मिठाई की दुकान के बगल में छिपे दिलीप कुशवाहा को भी पकड़ कर ले आते हैं. इसके बाद उसे भी जमीन पर गिरा देते हैं. इस बीच एक युवक हाथ में मोटी लाठी लेकर पहुंचता है और दोनों पर ताबड़तोड़ वार करने लगता है.
दो बेटों समेत दुकानदार गिरफ्तार
मारपीट की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंग फरार हो गए. पुलिस ने घायल रामपाल और दिलीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने रामपाल की तहरीर पर 3 नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सिकंदरा रविकांत गौड़ के अनुसार दुकानदार जहूर और उसके 2 बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश जारी है.