Uttar Pradesh News: हर विवाद को अक्सर लोग सुलझाने के लिए पुलिस का सहारा लेते हैं लेकिन जब पुलिस वाले ही तनाव में आत्महत्या (Suicide) जैसा कदम उठाने लगें तो आप क्या कहेंगे. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) की महिला थाना इंचार्ज जो खुद एक महिला थीं वे अपने ही घर के क्लेश को नहीं सुलझा पाईं और घरेलू कलह के चलते मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया. कानपुर देहात अक्सर सुर्खियों में आए दिन बना रहता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. कानपुर देहात पुलिस (Kanpur Dehat Police) के साथ कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में बने महिला थाने में महिला संबंधी अपराध और घरेलू कलह के विवाद को सुलझाने का जिम्मा जिस थाना प्रभारी रिहाना यास्मीन खातून के कंधों पर था उन्होंने खुद ही अपनी जिंदगी में घरेलू कलह के चलते मौत को गले लगाने का फैसला कर डाला और जहर खा लिया.
फूले पुलिस के हाथ-पांव
इसके बाद पुलिस लाइन में रहने वाली थाना प्रभारी को लाइन के ही पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया और कुछ ही देर में इसकी सूचना मिलते ही बदनामी के डर से पुलिस के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. रिहाना की हालत देर रात बिगड़ने लगी और अधिकारियों ने थाना प्रभारी को कानपुर हैलेट हॉस्पिटल ले जाने का फैसला कर लिया. पूरे मामले में फिलहाल पुलिस के अधिकारी महिला थानाध्यक्ष के जहर खाने के मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं क्योंकि पुलिस और अधिकारियों को बदनामी का डर सता रहा है.
जहर खाने की क्या है वजह
बता दें कि रिहाना ने प्रेम विवाह किया था वो भी ब्राह्मण परिवार के लड़के से. कैमरे से हटकर ये बात भी निकलकर सामने आ रही है कि वैवाहिक जीवन में दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हो चुके थे और जहर खाने से पहले भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद ही रिहाना ने जहर खाने का कदम उठाया. फिलहाल हालत बिगड़ते के चलते महिला थाना प्रभारी को कानपुर देहात से कानपुर नगर पहुंचा दिया गया है और डॉक्टर्स ने जहर की पुष्टि भी कर दी है. हालत नाजुक होने के चलते ऑब्जर्वेशन में इलाज होने की बात कही जा रही है.
डॉक्टर ने क्या बताया
एलएलआर मेडिकल कॉलेज कानपुर के अधीक्षक डॉक्टर आरके मौर्य ने बताया, एक 47 वर्षीय मरीज जिनका नाम रिहाना बताया जा रहा है को कुछ दवा खा लेने या जहरीला पदार्थ खा लेने की शिकायत पर सुबह 4 बजे कॉन्स्टेबल द्वारा इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार उनकी निगरानी की जा रही है अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. इसके आगे ही पता चल पाएगा कि उन्होंने क्या खाया था. लोगों ने बताया कि इन्होंने दवा खाई है लेकिन क्या दवा खाई है इसके बारे में पूरा संज्ञान में नहीं आया है.