Kanpur Dehat: मड़ौली कांड में सियासी घमासान, मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे वकील को मंत्री और समर्थकों ने पीटा
Kanpur Dehat News: अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले और अकबरपुर रनिया से विधायक प्रतिभा शुक्ला के बीच तनातनी के किस्से जग जाहिर हैं. दोनों एक दूसरे की मुखालफत करते हैं.
![Kanpur Dehat: मड़ौली कांड में सियासी घमासान, मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे वकील को मंत्री और समर्थकों ने पीटा Kanpur Dehat Uttar Pradesh Minister UP Government Pratibha Shukla beat lawyer case filed SC ST Act by police ANN Kanpur Dehat: मड़ौली कांड में सियासी घमासान, मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे वकील को मंत्री और समर्थकों ने पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/85eac80d872d9ce6624a106aa73fe76f1676855830045486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: एक राज्यमंत्री का रसूख क्या होता है, उसकी ताकत क्या होती है और वह कितना शक्तिशाली होता है इसकी बानगी देखनी हो तो कानपुर देहात (Kanpur Dehat) आइए. एक कहावत है जबरा मारे और रोने भी ना दे. कुछ इसी तर्ज पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Minister UP Government Pratibha Shukla), उनके पति और समर्थकों ने एक वकील और साथ ही एक ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मारपीट और गाली गलौज की. इसके बाद उन्होंने वकील पर एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) में मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इतना ही नहीं राज्यमंत्री के पति ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर साजिश का आरोप भी मढ़ दिया. मारपीट की तस्वीरें भी सामने आईं हैं जो हकीकत बयान कर रही हैं.
मार खाने वाला शख्स अधिवक्ता के साथ ही मैं ब्राह्मण हूं महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी है. वह बीती 14 फरवरी को मड़ौली कांड में काल के गाल में समा गयी प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार को हौसला और ढांढस बधाने गया था, जहां उसके साथ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, उनके पति अनिल शुक्ला, बारा से जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम और उनके समर्थकों ने मारपीट और गाली गलौज की. इसके बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के दबाव में कानपुर देहात पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता और ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी पर एससी-एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया.
मंत्री और सांसद में तनातनी
दुर्गेश पर मुकदमा लिखवा देने के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला इसे खुद के खिलाफ षड्यंत्र बता रहे हैं और सारा ठीकरा बिना नाम लिए एक सांसद पर फोड़ रहे हैं. वह सांसद हैं देवेन्द्र सिंह भोले. दरअसल अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले और अकबरपुर रनिया से विधायक प्रतिभा शुक्ला के बीच तनातनी के किस्से जग जाहिर हैं. दोनों एक दूसरे की मुखालफत करते हैं. प्रतिभा शुक्ला को जब राज्यमंत्री बना दिया गया और उनका कद बढ़ गया तो वे सांसद देवेंद्र सिंह भोले की काट करने लगीं.
क्या कहा पीड़ित वकील ने
वहीं पीड़ित दुर्गेश मणि त्रिपाठी खुद पर मुकदमा लिखे जाने से आहत हैं, लेकिन वे जानते हैं कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के दबाव में अकबरपुर पुलिस ने एससी-एसटी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्गेश का कहना है कि वे ब्राह्मण समाज के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और मुकदमा लिखे जाने के बाद वे भागेंगे नहीं बल्कि गिरफ्तारी देंगे.
एएसपी ने इसपर क्या कहा
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया ने बताया कि माननीय मंत्री श्रीमती शुक्ला के साथ आई एक महिला जिनका नाम कृष्ण गौतम है द्वारा विपक्षी दुर्गेश मणि के खिलाफ एक तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)