Uttar Pradesh News: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार, पुलिस और अदालत का सहारा लेने के लिए लगातार कहती चली आ रही है, लेकिन आज भी लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में चोरी की घटना के दौरान पकड़े गए युवक को लोगों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक चोर को क्षेत्र के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वह साइकिल चुराते हुए पकड़ा गया था. 


पुलिस ने भेजा जेल
चोर की पिटाई का वीडियो भीड़ में किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग चोर को पकड़े हुए हैं और उसे खींच कर ले जा रहे हैं. कई लोग मिलकर उसको पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो जहां से आ रहा है उसे पीटने लग रहा है. इस बीच किसी ने भी यह नहीं सोचा कि इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया जाए. मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.


पुलिस ने क्या बताया
वहीं इस पूरे मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एक चोर का चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. उसे कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया और उसकी पिटाई की, जांच करके उनके खिलाफ भी कानून तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.


Joshimath Sinking News: जोशीमठ के 75 घरों पर लगाए गए लाल निशान, 27 और परिवारों को किया शिफ्ट, आज से शुरू होगा ध्वस्तीकरण