(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर देहात में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की अचानक बिगड़ी तबीयत, दो बच्चियों की मौत
Kanpur News in Hindi: कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के छह सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है.
Kanpur Dehat News: मौत कब किसके दरवाजे पर दस्तक दे दे कुछ कहा नहीं जा सकता है. कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत अचानक से खराब हो गई. सभी को पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं. घर का हर सदस्य दर्द से कराहने लगा. इस दर्द से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि घर के चार अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है.
दरअसल कानपुर देहात के रूरा के रहने वाले रमेश के घर में अचानक से सभी सदस्यों की तबीयत एक साथ खराब होने लगी. जिन्हे आनन फानन में पहले नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां रमेश की चार साल की बेटी विधा की मौत हो गई, जिसके बाद डॉक्टर ने सभी बीमार सदस्यों को कानपुर देहात जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
रमेश की मां केशकली 60 वर्ष, बेटी अंजली 11 साल, बेटा सत्यम सात साल को भर्ती कराया गया. रमेश की पत्नी पूजा को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रमेश की बेटी अंजली की भी मौत हो गई. दो मौतों की खबर पर डॉक्टरों की टीम एक्टिव हुई और घर के सभी सदस्यों की तबीयत पर काम करती नजर आई.
क्या बोलें जिला अस्पताल के डॉक्टर
इस संबंध में जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि रमेश की 4 साल की बेटी विद्या की तबीयत ज्यादा खराब थी जिसे उपचार के लिए पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. बाकी लोगों को इलाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनकी दूसरी बेटी अंजली (सात साल) की सांसे थम गई. परिवार के बाकी सदस्यों को भर्ती कर लिया गया है. एक साथ सभी की तबीयत खराब होने के पीछे आंतों में इन्फेक्शन और डायरिया की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिर किया कांग्रेस पर तीखा हमला