UP News: यूपी समेत उत्तर भारत बीते कई दिनों से भीषण ठंड की चपेट में है. शीतलहर और कोहरे ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लोग सूर्य के दर्शन करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. जानवर तक हाड़ कंपा देनेवाली सर्दी से बेहाल हैं. ठंड की मार ईंट भट्ठा के उद्योग पर भी पड़ी है. ईंट भट्ठा के गढ़ कहे जानेवाले कानपुर देहात में कारोबार ठप हो गया है.
ईंट भट्ठा उद्योग पर मौसम की मार
मौसम की मार झेल रहे ईंट कारोबारी लाखों के नुकसान में हैं. 200 ईंट भट्ठा मालिकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. प्रत्येक भट्ठे से लगभग 15000 ईंटों की सप्लाई प्रतिदिन की जाती है. एक ईंट की लागत लगभग साढ़े पांच रुपए आती है. ऐसे में 200 ईंट भट्ठा के ठंडा होने से कारोबार को नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है. मालिकों को ईंट भट्ठा मजदूरों तक को मेहनताना देने के लाले पड़ गए हैं. ईंट को पकाने में लकड़ी और भूसे का इस्तेमाल होता है.
मांग के बावजूद नहीं सप्लाई ठप
मालिकों को ईंट की लागत भी नहीं मिल पा रही है. कारोबारी बब्बन शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में कारोबार पूरी तरीके से प्रभावित है. ईंट भट्ठा उद्योग से जुड़े लोग भारी नुकसान में हैं. सर्दी की वजह से मजदूर भट्ठा पर काम करने नहीं आ रहे हैं. धूप नहीं निकलने से काम भी बंद है. ठेके पर लाए गए मजदूरों को बेवजह वेतन देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा निर्माण कार्य के लिए ईंटों की मांग बनी हुई है. लेकिन मौसम की मार के चलते ईंट नहीं बन रहे हैं. इसलिए ईंटों की सप्लाई नहीं की जा रही है.
UP News: बरेली में आवारा सांड का आतंक, बुजर्ग पर किया जानलेवा हमला, पेट में सींग घुसाकर ले ली जान