Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में शराब की दुकानों से कलेक्शन कर बैंक में 1 लाख 80 हजार रुपये जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूटपाट की. युवक को बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कैश लूट लिया और फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना को पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक्टिव हो गई है. पुलिस ने कुछ ही देर में बदमाशों को घेर कर पस्तर कर दिया. हालांकि पुलिस को देखकर बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके से भाग निकले. अब पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
कार छोड़कर भागे बदमाश
बदमाशों के हौसलों की मिसाल दी जाए या पुलिस के सतर्कता की, दोनों ही नहले पर दहला साबित हो रहे हैं. अक्सर पुलिस वारदात होने के घंटों बाद आने के लिए जानी जाती है. दरअसल, कानपुर देहात जिले के रूरा शिवली रोड पर तीन शराब की दुकानों से पैसों का कलेक्शन कर बैंक जा रहे एक युवक को कार सवार कुछ बदमाशों ने रोक लिया.
युवक कुछ सोचता इससे पहले ही बदमाशों ने बीच सड़क पर तमंचा दिखाकर उससे 1 लाख 80 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई.
पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. हालांकि पुलिस बदमाशों को पकड़े उससे पहले वे कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित युवक अमित शर्मा ने बताया कि वह शराब की दुकानों से कलेक्शन करके कैश को बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे कुछ दूर चलने के बाद सड़क पर रोक लिया.
पीड़ित अमित शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने उसे बीच सड़क पर रोक कर तमंचा दिखाया, जिससे वह डर गया. इसके बाद वे सारा पैसा लेकर फरार हो गए, जाते-जाते बदमाशों ने उसके सिर तमंचे का बट भी मारा.
बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि घटना के बाद सूचना पुलिस एक्टिव हो गई थी और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से वायरलेस से आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया और सफेद कार से भाग रहे लुटेरों की तलाश में टीम गठित कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि लुटेरे कानपुर देहात के बॉर्डर को पार नहीं कर पाए थे कि इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया. पुलिस का खतरा देखकर बदमाश मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की कार के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के जिस बयान पर मचा है बवाल उस पर CM योगी ने दिया रिएक्शन, PM मोदी की पोस्ट की शेयर