UP: बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे के जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त, जेल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
UP News: कानपुर देहात जेल में बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे के जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त हो गई है. शासन ने जेल प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगी है.
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात जेल में बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे के जुंबा डांस पर योगी सरकार सख्त हो गई है. शासन ने जेल प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांगी है. जिसको लेकर लखनऊ से डीआईजी जेल कानपुर देहात पहुंचे और जेल में वीडियो कैसे बना और कैसे बाहर वायरल हो गया. इन बिंदुओं पर जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है.
कानपुर देहात के माती जेल पहुंचे डीआईजी जेल आर.एस.छवि ने बताया कि कल (मंगलवार) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.जो कि मीडिया पर भी चल रहा था. उसी संबंध में कानपुर देहात के माती स्थित कारावास में जांच के लिए आया हूं. उन्होंने बताया कि यह वीडियो किसी ने बनाया नहीं है,बल्कि यह यह वीडियो जेल में हो रहे कार्यक्रम के तहत बनाकर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी जेल प्रशासन के द्वारा मीडिया कर्मियों को भी दी गई थी.वीडियो का बाहर आना और कैदियों की पहचान जनता के बीच कराने ऐसे कई बिंदु है,जिस पर मैं जांच कर रहा हूं. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट तैयार करूंगा,उस रिपोर्ट से आप लोगों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा.
प्रशासन ने दिए थे जांच के आदेश
कानपुर जेल में तीन दिवसीय योग शिविर लगा था. इस शिविर में कई अन्य महिला बंदियों के साथ बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भी शरीक हुई. खुशी ने योग क्लास के दौरान एक गाने पर जुंबा डांस किया और जुंबा डांस और योग शिविर का वीडियो भी बनाया गया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में खुशी दुबे महिला बंदियों को जुंबा डांस सिखाते और ध्यान लगाते नज़र आ रही है.वीडियो वायरल हुआ तो इस पर कानपुर प्रशासन से लेकर लखनऊ सचिवालय तक हड़कंप मच गया था. और पूरे मामले का संज्ञान प्रदेश सरकार ने लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी जेल आर एस छवि ने कहा कि कल एक वीडियो वायरल हुआ था जो न्यूज़ में चल रहा है, उसी के संबंध में हम जांच करने यहां आए हैं, अभी जांच चल रही है जो भी परिणाम होगा उससे आपको लोगों को अवगत कराया जाएगा.
क्या था मामला?
बता दें कि 2 जुलाई 2020 की आधी रात को बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे ने डीएसपी और एसओ समेत आठ पुलिसवालों को शहीद कर दिया था.खुशी दुबे, इस कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है.जो बिकरू कांड में पुलिस के द्वारा दोषी बनाई गई है और इस समय कानपुर देहात के माती जेल में बंद चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Meerut की मीट फैक्ट्री मामले में कुरैशी परिवार को राहत, 26 अप्रैल तक HC ने ध्वस्तीकरण पर लगाई रोक