UP News: बीजेपी इस बार नगर निकाय चुनावों (Local Body Elections) में कानपुर (Kanpur) की सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने की तैयारी में है. कानपुर-बुंदेलखड क्षेत्र के पदाधिकारियों की शनिवार को इस संबंध में अहम बैठक हुई जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया.
वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटवाने पर जोर
बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर पहुंचे ब्रजेश पाठक ने निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. कानपुर-बुंडेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम को एक प्रेजेंटेशन दिया. उन्हें बताया गया कि निकाय चुनाव को लेकर क्या और किस तरह की तैयारियां फिलहाल की गई हैं. पार्टी का विशेष ध्यान वोटर लिस्ट से फर्जी नामों को हटवाना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩा है जिससे पार्टी का वोट बैंक और मजबूत हो सके.
बीजेपी ने बनाई है यह रणनीति
बैठक में कहा गया कि मतदाता बनाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाए जाएं. साथ ही प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत के अंतर्गत समय-समय पर कार्यक्रम कर लोगों से जुड़ाव बनाए रखें. बैठक में ये भी कहा गया कि निकायों की मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस के बीच रहते हुए संपर्क और संवाद स्थापित करें. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा. मलिन बस्तियों के लोगों के बीच जाकर यह बताए कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर उनका विकास कर सकती है. उनके बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की लाभ देने वाली योजनाओं के बारे में उन्हें बताए. इससे लोग पार्टी से जुड़ेंगे और वोट बैंक मजबूत होगा जिसका फायदा पार्टी को निकाय चुनाव और फिर उसके बाद विधानसभा चुनावों में भी मिलेगा.
सीएम योगी के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे - ब्रजेश पाठक
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि निकाय चुनाव में पीएम मोदी और सीएम योगी के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे. केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की वजह से बीजेपी को जनता का भरपूर आर्शीवाद मिल रहा है. कानून-व्यवस्था को लेकर जनता सरकार से खुश है और बीजेपी को अपनी पार्टी समझ रही है.
ये भी पढ़ें -