Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में फार्म हाउस के चौकीदार को पीटकर मार डाला, परिजनों ने मालिक पर लगाया आरोप
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही सूबे में अपराध के ग्राफ को कम करने की बात कर रही हो, लेकिन जनपद कानपुर देहात में पुलिस का अपराध और अपराधियों पर कंट्रोल खत्म हो गया है. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पर लाठी पीटते नजर आ रही है. जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
चौकीदार की नौकरी करता था
डेरापुर थाना क्षेत्र के गाथूमा गांव का रहने वाला पप्पू नाम का शख्स फार्म हाउस में बतौर चौकीदार काम करता था. देर रात पप्पू को इस फार्म हाउस में कुछ लोगों ने बुलाया और बुलाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दरअसल कानपुर देहात के फार्म हाउस में पप्पू अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए चौकीदार की नौकरी किया करता था, लेकिन यह नौकरी और रात की चौकीदारी उसकी मौत का कारण बन जाएगी यह शायद किसी ने नहीं सोचा था.
घर वाले पहुंचे तो शव पड़ा था
देर रात फार्म हाउस के मालिक ने अपने दो साथियों के साथ पप्पू को फार्म हाउस बुलाने के लिए उसके घर संदेशा भिजवाया. इसके बाद पप्पू घर से खाना खाकर फार्म हाउस पर चला गया लेकिन तकरीबन 12:00 बजे के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने पप्पू के घर के बाहर शोर मचाया और जोर-जोर से चिल्लाकर यह कहने लगे कि फार्म हाउस में पप्पू को कोई मार रहा है. वहां पहुंचकर जैसे ही परिजनों ने फार्म हाउस के अंदर का नजारा देखा तो तस्वीरें इतनी भयावह थी कि जिसे देखकर पप्पू के परिजन बदहवास सो गए.
जमीन पर पप्पू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची कानपुर देहात पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामला दर्ज
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 3 लोगों को हत्या के शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस हत्या के मामले में एक जांच टीम बनाकर बनाई है. एडिशनल एसपी ने बताया कि इस पूरी घटना में परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: